प्रदेश

भारतीय किसान यूनीयन संघ ब्लाक अजयगढ में विभिन्न मांगो को लेंकर सौपा ज्ञापन

दीपक शर्मा

पन्ना ११ जुलाई ;अभी तक; भारतीय किसान यूनियन के अजयगढ ब्लाक अध्यक्ष कमलेश पटेल के नेत्रत्व में 13 सूत्रीय ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम सौपा गया है। जिसमें भाजपा के तत्कालीन सरकार किये गये वादे पूरे करने एवं स्थानीय मुद्दो को शामिल कर ज्ञापन सौपा गया है।

दिये गये ज्ञापन में स्पष्ट किया गया है कि भारतीय जनता पार्टी के तत्कालीन मुख्यमंत्री द्वारा घोषणा की गई थी तथा चुनावी घोषणा पत्र मे भी वादा किया गया था कि किसानो के धान का समर्थन मूल्य 3100 सौ रूपये तथा गेंहू का 2700 सौ रूपये किया जायेगा। बिजली बिल आधा कर चौबिस घंटे बिजली दी जायेगी। गैस सिलेन्डर 450 रूपये मे दिया जायेगा। लाडली बहनो को पक्का मकान दिया जायेगा। तेन्दुपत्ता चार हजार प्रति मानक देने तथा गरीबो को चावल, गेंहू, दाल के साथ सरसो एवं शक्कर दी जायेगी। तीन लाख करोड आदिवासी कल्याण के लिए राशि देने का भी वादा किया गया था। लेकिन उन तमाम बादो को पूरा नही किया गया। इसी प्रकार स्थानीय मुद्दो को भी शामिल किया गया है। जिसमें प्रत्येक थाना कोतवाली व चौकीयों मे बल की पूर्ती की जाये, विभागो मे कर्मचारी सेवानिवृत्त हो रहे रहें है। उक्त विभागो मे भर्ती की जाये। अतिथि शिक्षको का मानदेय बढाया जाये, पटवारीयों को 2800 रूपये ग्रेड पे, वेतनमान के साथ दिया जाये। वन सीमा से लगी राजस्व भूमि पर किसानो द्वारास कुंआ, बोर, ट्रैक्टर से जुताई करने पर वन विभाग द्वारा परेशान किया जाता है, जिस पर सीमा चिन्ह बनाये जाए। उक्त तमाम मुद्दो को लेकर ज्ञापन सौपा गया है। उक्त ज्ञापन में अनेक लोग शामिल रहें। जिसमें मुख्य रूप से संतोष कुमार, महेश, विजय बहादुर पटेल, लखन लाल, राजारात यादव, आशाराम, बेटालाल, रघुवंश कुमार आदि।

Related Articles

Back to top button