सफाई अभियान मे जुटे कर्मचारी, सभी कर्मचारीयो की लंबित राशि समय से जल्द दी जायेगीः-पंकज

दीपक शर्मा

पन्ना ३ मार्च ;अभी तक; पन्ना स्वास्थ विभाग ने आउट सोर्से कर्मचारीयो की सप्लाई करने वाली कंपनी कामथेन इन दिनो चर्चाओ मे है। क्योकि उक्त कंपनी द्वारा स्थानीय आउट सोर्से कर्मचारीयो की पीएफ राशि तथा अन्य प्रकार का भुगतान नही किया गया है। जिसको लेकर कर्मचारीयो ने जिला कलेक्टर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी को शिकायत करते हुए राशि दिलाये जाने की मांग की गई थी।

उक्त मामले को लेकर आउट सोर्से सिक्योरिटि सर्विस कामथेन के क्षेत्रीय प्रबंधक पंकज मिश्रा का कहना है कि हमारे द्वारा बेहतर सफाई तथा कर्मचारीयो को सुविधाए देने का प्रयास किया जाता है। अनेक कर्मचारीयो की पीएफ राशि जमा है तथा जिनकी शेष है उनको जल्द ही राशि जारी की जायेगी। शासन से आवंटन प्राप्त नही हुआ है जैसे ही आवंटन प्राप्त हो जायेगा सभी आउट सोर्से कर्मचारीयो की पीएफ राशि उनके खाते मे जमा कर दी जायेगी तथा जिन कर्मचारीयो को कम मानदेय दिया जा रहा है उन्हे मानदेय बढाकर जल्द ही भुगतान किया जायेगा।

ज्ञात हो कि कामथेन सिक्योरिटी सर्विस द्वारा पन्ना जिले मे लगभग दौ सौ से अधिक कर्मचारी विभिन्न क्षेत्रो मे लगाये गये है। जिसमे जिला चिकित्सालय के अलावा पन्ना जिले के अन्य स्वास्थ केन्द्रो मे भी कर्मचारी तैनात है। इस संबंध मे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी का कहना है कि आउट सोर्से कर्मचारी सप्लाई करने वाली सिक्योरिटी सर्विस की जो शिकायते हुई थी उसमे जांच की जा रही है। स्थानीय लोगो के मानदेय तथा पीएफ आदि की राशि भी जल्द डालने की बात संबंधित सिक्योरिटि सर्विस द्वारा कही गई हैं।