शासकीय माध्यमिक शाला बछरवारा में समय से नहीं पहुचते शिक्षक, छात्रो का भविष्य चौपट
दीपक शर्मा
पन्ना २० जुलाई ;अभी तक; जिले की शैक्षणिक व्यवस्था लगातार बदतर बनीं हुई है। विद्यालय में पदस्थ शिक्षक मनमाने ढंग से विद्यालय में पंहुच रहे है। जिससे छात्रो का भविष्य चौपट हो रहा है। सरकार द्वारा मोटी पगार देने के बावजूद शिक्षक लापरवाह पूर्ण तरीका से कार्य कर रहें है।
इसी प्रकार का मामला तहसील गुनौर अन्तर्गत ग्राम बछरवारा का प्रकाश में आया है। जहां पर पदस्थ शिक्षक मनमाने ढंग से विद्यालयों मे उपस्थित हो रहें है तथा छात्रो के भविष्य को न देखते हुए अपना समय पूरा करते है। जल्द ही अवकाश करके घर चलें जाते है। उक्त विद्यालय में तीन दर्जन से अधिक बच्चे अध्ययनरत है तथा उक्त विद्यालय में दो शिक्षक पदस्थ है, जिसमें मदन मोहन द्विवेदी तथा लक्ष्मीकांत शर्मा जो मनमाने ढंग से विद्यालय आते है अनेको बार विद्यालय के छात्र विद्यालय में ताला लगा होने के कारण बाहर ही बैठे रहते है। शासकीय विद्यालयों में पढाई न होने के कारण अधिकांश छात्र निजी विद्यालयें मे पढाई के लिए मजबूरी में नाम लिखवाते है तथा मोटी फीस भी भरते है। बेचारे गरीब लोगो के बच्चे मजबूरी मे शासकीय विद्यालयों मे पढाई करने के लिए मजबूर होते है। शासकीय शिक्षको को भारी भरकम बेतन मिलने के बावजूद लगातार लापरवाही करते है। कई वर्षो से एक ही स्थान पर जमें शिक्षक लापरवाह बनें हुए है। स्थानीय लोगो ने विद्यालय के व्यवस्था सुधारने तथा कार्यवाही करने की मांग की है।