प्रदेश

रासेयो स्वयंसेवकों ने स्वच्छता जन-जागरूकता रैली का आयोजन किया

महावीर अग्रवाल

मंदसौर २६ सितम्बर ;अभी तक ;   पी.एम. एक्सीलेंस कॉलेज, राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर के प्राचार्य डॉ. डी.सी. गुप्ता ने बताया कि खेल एवं युवा मंत्रालय के निर्देशानुसार एनएसएस इकाई द्वारा स्वच्छता ही सेवा है अभियान के अंतर्गत महाविद्यालय परिसर से तेलिया तालाब उद्यान परिसर तक स्वच्छता जन-जागरूकता रैली का आयोजन किया।

कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अनिल कुमार आर्य के नेतृत्व में स्वयंसेवकों ने “प्रकृति के दुश्मन तीन  पाऊच, पन्नी, पॉलिथीन” “जन-जन को दो यह संदेश, साफ स्वच्छ हो अपना देश” “स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत” आदि नारों से लोगों को अपने आस-पड़ौस को स्वच्छ रखने हेतु प्रेरित किया।

तैलिया तालाब पहुंचकर स्वयंसेवकों ने परिसर को प्लास्टिक एवं अन्य कचरे से मुक्त किया। विद्यार्थियों ने तीन कट्टे प्लास्टिक, गाजर घास व अन्य कचरे को इकट्ठा कर परिसर को प्लास्टिक मुक्त बनाया।

Related Articles

Back to top button