रेलवे द्वारा किफायती भोजन

महावीर अग्रवाल
मंदसौर  १९ जुलाई लाभ तक;  पश्चिम रेलवे पर रतलाम मंडल के चित्‍तौड़गढ़ स्‍टेशन के साथ ही साथ मुम्‍बई सेंट्रल, राजकोट, सुरेंद्रनगर स्‍टेशनों पर भी किफायती भोजन और पैकेज्‍ड पेयजल की सुविधा प्रदान की जाएगी।  इन काउंटरों को प्‍लेटफार्मों पर सामान्‍य द्वितीय श्रेणी के कोचों  के स्‍थान के साथ जोड़ा जा रहा है। पश्चिम रेलवे के उपरोक्‍त चार स्‍टेशनों पर इस सेवा काउंटर की सुविधा छ: महीने की अवधि के लिए प्रायोगिक आधार पर की गई है।
                                             इसमें दो प्रकार के भोजन शामिल हैं। जिसमें एक है इकानॉमी मील कीमत रू 20/-(जीएसटी सहित), इसमें 07 पूरी, सूखी आलू की सब्‍जी और अचार रहेगा। दूसरा है स्‍नैक्‍स मील  जिसकी कीमत रु 50/- (जीएसटी सहित) है, इसमें दक्षिण भारतीय चावल या राजमा/छोले चालव या खिचड़ी या कुलचे/भटूरे छोले या पाव भाजी या मसाला डोसा शामिल रहेगा।  पैकेज्‍ड पेयजल का सीलबंद गिलास(200मीली)  रु 3/- की कीमत(जीएसटी सहित) पर उपलब्‍ध होगा। इसके अतिरिक्‍त और अधिक स्‍टेशनों की पहचान की जा रही है जहॉं किफायती भोजन और पैकेज्‍ड पानी की उपलब्‍धता सुनिश्चित करने के लिए विस्‍तारित सेवा काउंटरों के प्रावधान को कवर किया जाएगा।