जेके सीमेंट के ट्राला से एक और मौत घंटो शव रखकर किया चक्का जाम

दीपक शर्मा

पन्ना २९ फरवरी ;अभी तक; पन्ना जिले के सिमरिया तहसील अंतर्गत पुरैना में स्थित जेके सीमेंट कंपनी के भारी वाहनों की वजह से दुर्घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। आज फिर जेके सीमेंट के बेलगाम ट्राला की चपेट में आने से रामनाथ चौबे उम्र लगभग 60 वर्ष निवासी ग्राम मोहड़ की दर्दनाक मौत हो गई।

प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि रामनाथ चौबे कृष्णा वेयर हाउस से पैदल वापस लौट रहे थे तभी तेज रफ्तार जेके सीमेंट के ट्राला ने उन्हें कुचल दिया जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद सैकड़ो स्थानीय लोगों और मृतक के परिजनों ने सड़क पर शव रख कर चक्का जाम कर दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे गुनौर एसडीएम, अमानगंज तहसीलदार और अमानगंज थाना प्रभारी सहित भारी पुलिस बल के साथ पहुंच गए और लोगों को समझाइस दी गई जिसके बाद लोगों के द्वारा सड़क चौड़ीकरण, और दुर्घटना संभावित जगहों पर स्पीड लिमिट, सीसीटीवी कैमरे लगवाने और मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता और परिवार के एक सदस्य को जीके सीमेंट कंपनी में नौकरी देने की मांग की गई। घटना से लोगों में भारी आक्रोश बताया जा रहा है। पंचनामा उपरांत मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।