प्रदेश

ग्राम बरोली मे किसानो की पकी गेंहू, गन्ना तथा सरसों की फसल मे लगी आग लाखो का हुआ नुकसान, गरीब किसान हो गये बर्बाद

दीपक शर्मा

पन्ना ७ अप्रैल ;अभी तक; पन्ना जिले की अजयगढ़ तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत बरौली गांव में गेहूं की खड़ी फसल में शॉर्ट सर्किट से लगी आग जिससे किसानों की खड़ी फसल जलकर राख हो गई है।

अजयगढ तहसील अन्तर्गत हल्का पटवारी क्रमांक 44 के ग्राम पंचायत बरौली गांव निवासी सबहुद्दीन पिता सहाबुद्दीन के रकबा क्रमांक 1014/1015/539/534 गन्ना और सरसो की खड़ी फसल में आग लग गई। जिससे पूरी फसल जलकर नष्ट हो गई। इसी प्रकार दुसरे किसान हमीद अली पिता जमीद अली के गेहूं की फसल मे भी आग लग गई। जिससे पूर्ण रूप से जल गई तथा लाखो का नुकसान हो गया। इसी प्रकार किसान मुहम्मद अली के खेत में भी आग लगी गेंहू की फसल पूरी तरह जलकर खाक हो गई है। इस प्रकार किसानो की 35 एकड जमीन मे बोई गई फसल जल गई है। बताया जाता है कि उक्त आग सार्ट सर्किट के माध्यम से लगी है। जो किसी किसान द्वारा चोरी से विद्युत लाईन डाली गई थी। स्थानीय किसानो ने जिला प्रशासन से फसल का सर्वे कराकर तत्काल राहत राशि दिलाये जाने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button