प्रदेश

उधना-भगत की कोठी-उधना साप्‍ताहिक स्‍पेशल ट्रेन स्‍पेशल किराया के साथ 

महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १० अप्रैल ;अभी तक;  ग्रीष्‍मकालीन छुट्टियों के दौरान ट्रेनों में यात्रियों की अतिरिक्‍त भीड़ को ध्‍यान में रखते हुए रतलाम मंडल के रतलाम, मंदसौर, नीमच एवं चित्‍तौड़गढ़ स्‍टेशन पर ठहराव के साथ उधना से भगत की कोठी के मध्‍य दोनों दिशाओं में कुल 22 फेरों का परिचालन स्‍पेशल किराया के साथ किया जाएगा।
गाड़ी संख्‍या 09093 उधना भगत की कोठी साप्‍ताहिक स्‍पेशल एक्‍सप्रेस, 15 अप्रैल, 2023 से 24 जून, 2023 तक उधना से प्रति शनिवार को 13.30 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम(20.10/20.20 शनिवार), मंदसौर(21.33/21.35), नीमच(22.25/22.27) एवं चित्‍तौड़गढ़(01.05/01.15, रविवार) होते हुए रविवार को 09.30 बजे  भगत की कोठी पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्‍या 09094 भगत की कोठी उधना साप्‍ताहिक स्‍पेशल एक्‍सप्रेस, 16 अप्रैल, 2023 से 25 जून, 2023 तक भगत की कोठी से प्रति रविवार को 12.15 बजे चलकर रतलाम मंडल के चित्‍तौड़गढ़(20.25/20.35, रविवार), नीमच(21.30/21.35), मंदसौर(22.14/22.16) एवं रतलाम(23.50/00.00 रविवार) होते हुए सोमवार को 07.00 बजे उधना पहुँचेगी।
इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में सूरत, वडोदरा, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्‍तौड़गढ़, भीलवाड़ा, बिजयनगर, नसिराबाद, अजमेर, ब्‍यावर, मारवाड़ जंक्‍शन, पाली एवं लूनी स्‍टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में एक सेकंड एसी, एक सेकंड कम थर्ड एसी, चार थर्ड एसी, बारह स्‍लीपर एवं चार सामान्‍य श्रेणी के कोच रहेंगे।
ट्रेन के ठहराव एवं आगमन/प्रस्‍थान समय की विस्‍तृत जानकारी के लिए यात्रीगण कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button