प्रदेश

जैन सोश्यल ग्रुप मंदसौर ग्रेटर व संगीनी फोरम की अनूठी पहल

महावीर  अग्रवाल
मन्दसौर ५ अप्रैल ;अभी तक;  भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव पर सकल जैन समाज द्वारा आयोजित स्वामीवात्सल्य (भोजन प्रसादी) में झूठा नहीं छोड़ने वालों का जैन सोश्यल ग्रुप मंदसौर ग्रेटर व संगीनी फोरम द्वारा तिलक लगाकर पुरूषों को बालपेन व महिलाओं को बिंदी का पैकेट  को देकर बहुमान किया गया।
ग्रुप अध्यक्ष अशोक झेलावत व सचिव गौरव मित्तल ने बताया कि स्वामीवात्सल्य के दौरान ग्रुप परिवार द्वारा सभी से  आग्रह किया कि कोई भी व्यक्ति झूठा ना छोड़े। जिसके सकारात्मक परिणाम देखने को मिले। फिर भी समाज में अभी भी जागरूकता की आवश्यकता है। आपने बताया कि नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, भूखे सोने वाले भारतीयों की संख्या 2018 में 19 करोड़ से बढ़कर 2022 में 35 करोड़ हो गई है। एक सर्वे के मुताबिक हर 1 मिनट में भूख कारण किसी न किसी की मौत होती है। जैन समाज के अलावा प्रत्येक समाज एवं प्रत्येक वर्ग से अपील करते हैं कृपया किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम में झूठा ना छोड़ें। उतना ही ले थाली में व्यर्थ ना जाए नाली में । यही संदेश हम जन-जन तक पहुंचाना चाहते हैं।
ग्रुप सदस्यों ने आग्रह किया कि अगर होटल वगैरह में भी खाना खाने जाए और होटल में आपके द्वारा मंगाई गई सब्जियों में अगर आप की सब्जी वगैरा बचती है तो 2 रोटी और होटल से लेकर उसे पैक कराकर रास्ते में किसी भी गरीब तक वह पहुंचाने का काम आप करें तभी हमारी यह पहल सार्थक होगी।
इस प्रकल्प में ग्रुप के अध्यक्ष अशोक झेलावत, उपाध्यक्ष संजुला धींग, सचिव गौरव मित्तल, सह सचिव जयप्रकाश चोपड़ा, कोषाध्यक्ष सुनील मारु, रीजन सचिव कमलेश कटारिया, पूर्व अध्यक्ष ग्रेटर प्रेमेंद्र चोरड़िया, अनिल जैन, प्रदीप पहाड़िया, मुकेश धींग, बीओडी मेंबर नितिन भटेवरा, संजय मालू, विनय धींग, लक्षिता कटारिया, ज्योति चोरडिया, ओमप्रकाश खिन्दावत व संगीनी  अध्यक्ष अनिता धींग, सचिव श्रुति जैन, सह सचिव शेफाली झेलावत आदि पदाधिकारी उपस्थित थे। आभार सचिव गौरव मित्तल ने व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button