प्रदेश

चुनावी रंजिस को लेकर कुशवाहा समाज के लोगो का हुक्का पानी बंद, ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन

दीपक शर्मा

पन्ना १० जनवरी ;अभी तक; जिले के सिमरिया थाना अंतर्गत ग्राम मोहड़ में सड़क नहीं होने के कारण विधानसभा चुनाव 2023 के दौरान ग्रामीणों के द्वारा रोड नहीं तो वोट नहीं की तर्ज पर मतदान का बहिस्कार किया गया था। मतदान दिनांक को तहसीलदार और एसडीएम की समझाईस पर कुशवाहा समाज के लोग मतदान के लिए तैयार हो गए लेकिन अन्य लोग तैयार नहीं हुए। अधिकारी तो मतदान करवा कर चले गए लेकिन ग्रामीणों में दुश्मनी हो गई। जिसको लेकर गांव मे दो पक्षो मे लगातार विवाद चल रहा है तथा दूसरे पक्ष द्वारा जिसमे महाराज सिंह, देवेन्द्र सिंह, इन्द्रपाल सिंह, रामकुमार सिंह, जीतेन्द्र सिंह, इन्द्रपाल सिंह, अनुज सिंह एवं सुरेन्द्र सिंह आदि के द्वारा कुशवाहा समाज के लोगो को परेशान किया जा रहा हैं।

उक्त मामले को लेकर कुशवाहा समाज ने जिला कलेक्टर कार्यालय पंहुचकर ज्ञापन सौपा है तथा सुरक्षा व्यवस्था देने की मांग की है। ग्रामीणो ने दिये गये आवेदन मे उल्लेख किया गया है कि उक्त दबंग लोगो द्वारा हमारी समाज के उपर प्रतिबंध लगा दिया गया है। ऐसा प्रतिबंध लगाया गया है कि गांव का कोई भी व्यक्ति कुशवाहा समाज के लोगों की सब्जी भाजी नहीं खरीदेगा, और ना ही कोई दुकानदार उन्हें अपनी सामग्री बेचेगा, शादी विवाह मे निमंत्रण भी नही देगा। आए दिन रास्ता रोक कर गाली गलौज एवं जान से मारने की धमकी दी जा रही है। कुल मिला कर कुशवाहा समाज के लोगों का पूरी तरह से हुक्का पानी बंद कर दिया गया है। कुशवाहा समाज के लोगों के द्वारा निजी जमीन पर बनवाए गए भगवान शिव के मंदिर में ताला लगा कर मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा भी रोक दी गई है। जिससे मूर्ति मंदिर के बाहर रखी है। गांव के रसूखदारों ने कुशवाहा समाज के लोग का जीना दूभर कर दिया गया है। पीड़ितों ने सामूहिक रूप से कलेक्टर और एसपी के नाम ज्ञापन सौंप कर मामले की जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। साथ ही अति शीघ्र मंदिर का ताला खुलवाकर मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा करवाने और पीड़ित परिवारों को सुरक्षा प्रदान करवाने की मांग की गई है। मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई है। ज्ञापन के दौरान जवाहर कुशवाहा, चंद्रभान कुशवाहा, जुग्गी कुशवाहा, सुनीता कुशवाहा सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button