प्रदेश

सुदर्शन वनवासी छात्रावास पंहुचे राज्यपाल, छात्रो से किया संवाद

दीपक शर्मा

पन्ना १४ जनवरी ;अभी तक; पन्ना प्रवास पर आये मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल इन्द्रपुरी कोलीनी स्थित सुदर्शन छात्रावास पंहुचे वहां पर उनके द्वारा छात्रावास मे रहने वाले छात्रो से संवाद किया।

इस दौरान उन्होने कहा कि छात्रावस मे जहां गरीब वर्ग के बच्चे मन लगाकर शिक्षा अध्ययन के साथ साथ अच्छे आचरण सीखते है। उन्होने इस दौरान छात्रावास मे सहयोग करने वाले सभी का धन्यवाद भी दिया तथा अपनी ओर से छात्रावास के लिए सहयोग करने की बात कही। उन्होने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय और सबकी सेवा में ही जीवन की खुशिया समाई हुई है, दूसरे की सेवा करना ही सबसे बडा धर्म है।

प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, पन्ना विधायक ब्रजेन्द्र प्रताप सिंह पवई विधायक प्रह्लाद लोधी, गुनोर विधायक राजेश वर्मा के साथ मधुकर रास्ट्रोत्कर्ष समिति के अध्यक्ष अवध चौबे, सचिव लक्ष्मीकांत शर्मा उपस्तिथ रहे। इसके पूर्व चितकुआँ शाखा मैदान पर नगर संघ चालक संजय अग्रवाल ने राज्यपाल की अगवानी की विभाग कार्यवाह रमेश पटेल व वरिष्ठ सदस्य छोटेलाल साहू ने शाल श्रीफल और स्मृति चिन्ह देकर उनका स्वागत किया। सुदर्शन सेवा प्रकल्प का 2013 -14 से वर्तमान तक का प्रतिवेदन इंजीनियर योगेन्द्र भदौरिया द्वारा प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर छात्रावास में सहयोग करने वाले प्रबुद्ध जनों लीनेश क्लब पन्ना के अध्यक्ष सचिव चेयरपर्सन मात्रशक्तियां सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button