प्रदेश

टीकमगढ़ से राकेश गिरी के प्रत्याशी घोषित होते ही बीजेपी के पूर्व विधायक के के श्रीवास्तव ने पार्टी से त्यागपत्र दिया

टीकमगढ़ से पुष्पेन्द्रसिंह
टीकमगढ़   22  अक्टूबर ;अभी तक;   बीजेपी उम्मीदवारों की दूसरी सूची में टीकमगढ़ विधानसभा सीट से निवृतमान  विधायक राकेश गिरी के प्रत्याशी घोषित होते ही,बीजेपी के पूर्व विधायक के के श्रीवास्तव ने बीजेपी पार्टी से त्यागपत्र दे दिया है!
                                बीजेपी के प्रदेश प्रमुख वी डी शर्मा को भेजे पत्र में के के ने  कहा है कि पार्टी के तमाम सर्वे में मौजूदा विधायक गिरी की नकारात्मक रिपोर्ट मिलने के वावजूद, पार्टी द्वारा उन्हें टिकिट देना  समझ से परे है!उन्होंने पार्टी के इस निर्णय के खिलाफ, पार्टी को ही अलविदा कह दिया!
                           श्रीवास्तव ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से अपनी राजनीति शुरू की और वर्ष 2005में स्थानीय नपा अध्यक्ष एवं वर्ष 2013 में टीकमगढ़ विधानसभा क्षेत्र से विधायक निर्वाचित हुए, श्रीवास्तव ने अपनी भड़ास निकालते हुए कहा कि उमाभारती द्वारा वर्ष 2006में बीजेपी छोड़कर अपनी’जनशक्ति पार्टी के गठन के बाद, टीकमगढ़ में बीजेपी संगठनात्मक तौर पर बेहद कमजोर हो गयी थी!लेकिन शिवराज सिंह चौहान ने के के को पार्टी के जिला प्रमुख की जिम्मेदारी देते हुए उमा की जनशक्ति के मुकाबले बीजेपी संघठन को  मजबूत करने का दायित्व सौपा, जिसे उन्होंने बखूबी निभाया!और उस दायित्व के परितोषिक में बीजेपी ने वर्ष 2013के राज्य विधानसभा के चुनाव में इसी सीट से उन्हें टिकिट दिया और वे जीतकर आये, लेकिन उसके बाद श्रीवास्तव को बीजेपी ने अनदेखा करना शुरू कर दिया और आज जिसका नतीजा  उनके बीजेपी से स्तीफा के रूप में हमारे सामने है!
                                  श्रीवास्तव के बीजेपी छोड़ने से चुनाव में कितना नुकसान होगा यह तो चुनाव नतीजों के बाद पता चलेगा!लेकिन इतना तय है जैसा कि उन्होंने बताया कि  वह इसी सीट से चुनाव लड़ने जा रहे हैं ‘आप’और सपा पार्टी उनके संपर्क में हैं!

Related Articles

Back to top button