प्रदेश

ग्रीष्मकाल में पेयजल संकट निवारण के लिए कंट्रोल रूम गठित

आशुतोष पुरोहित
खरगौन ३१ मार्च ;अभी तक; ग्रीष्मकाल में संभावित पेयजल संकट की स्थिति से निपटने के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जिला स्तर एवं उप खण्ड स्तर पर कंट्रोल रूम बनाए गए हैं। कंट्रोल रूम में पेयजल संबंधी समस्या को सुनने एवं उसके निराकरण के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।जिले में कहीं पर भी पेयजल संकट होने पर आम जन अपने क्षेत्र के कंट्रोल रूम के प्रभारी अधि कारी से उनके मोबाईल नंबर पर सम्पर्क कर सकते हैं। कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया हैकि कंट्रोल रूम में पेय जल संबंधी शिकायत प्राप्त होने पर उसका त्वरित निराकरण करें।
लोक स्वास्थ्य विभाग के कार्यपालन यंत्री से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला स्तर पर गठित कंट्रोल रूम का प्रभारी श्रीमती कल्पना डावर को बनाया गया है। जिला स्तरीय कंट्रोल रूम के दूरभाष नंबर 07282-231402 पर ग्रीष्मकाल में पेयजल संबंधी संकट के निराकरण के लिए सम्पर्क किया जा सकता है। जिला स्तरीय कंट्रोल रूम में प्रथम पाली में प्रातः 09 बजे से दोपहर 03 बजे तक पीएमयू श्री रविन्द्र पंवार एवं भृत्य श्री सुरेश श्रीमाली की ड्यूटी लगाई गई है। पीएमयू श्री रविन्द्र पंवार से मोबाइल नंबर 9111349737 पर सम्पर्क किया जा सकेगा। इसी प्रकार द्वितीय पाली में दोपहर 02 बजे से रात्रि 08 बजे तक के लिए पीएमयू श्री अजय अवासे एवं भृत्य शाबिर खान की ड्यूटी लगाई गई है। पीएमयू श्री अजय आवासे से मोाबइल नंबर 9399715753 पर सम्पर्क किया जा सकेगा।

Related Articles

Back to top button