प्रदेश

एक्यूप्रेशर प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति से रोगी हो रहे है स्वस्थ, आर्य समाज ने शिविर को 10 दिन ओर बढ़ाया

महावीर अग्रवाल 
मन्दसौर १० अप्रैल ;अभी तक;  आर्य समाज मन्दसौर के तत्वावधान में आर्य समाज मंदिर, तरणताल के सामने, मंदसौर पर आयोजित किये जा रहे विशाल एक्यूप्रेशर प्राकृतिक चिकित्सा शिविर की अवधि 10 दिन ओर बढ़ा दी है। अब इस शिविर का लाभ रोगी 20 अप्रैल तक ले सकेंगे। शिविर मेें अभी तक कई तरह के रोगियों ने पहुंचकर लाभ उठाया है। कई रोगी तो पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके है। रोगियों के लाभ को देखते हुए आर्य समाज ने शिविर को आगे बढ़ाया है। यह शिविर  प्रतिदिन प्रातः प्रातः 8 से दोप. 1 बजे तक आयोजित किया जा रहा है।
                                    शिविर के बारे में जानकारी देते हुए आर्य समाज अध्यक्ष मधुसूदन आर्य ने बताया कि इस शिविर में प्रसिद्ध थेरेपिस्ट अर्जुन कटारिया एम.डी. (एक्यू.) अपनी सेवाएं दे रहे है। शिविर का अभी तक 410 से अधिक मरीज लाभ ले चुके है तथा  शिविर में विभिन्न बिमारियों जैसे दमा, सांस, बवासिर, गठिया, रिंगण (सायटिका), जोड़ों का दर्द, घुटनों का दर्द, एडी का दर्द, ब्लड प्रेशर का बढ़ना-घटना, नजर की कमजोरी, लकवा, शुगर (1साल पुरानी), मानसिक रोग, माइग्रेन, थायराईड, गुप्त रोग, शारीरिक दर्द, रीढ़ की हड्डी से संबंधित रोग, गर्दन का दर्द (सरवाईकल), हाथों पैरों में दर्द व सुनापन, चक्कर आना, नाभि का खिसकना (धरन), मोटापा, लकोरिया (श्वेत प्रदर) व धात रोग आदि रोगों का ईलाज विदेशी मशीनों एवं एक्यूप्रेशर पद्धति द्वारा बिना दवाई के इलाज किया जा रहा है। शिविर का रोगियों का काफी लाभ मिल रहा है। मात्र 1 घण्टे के शिविर में रोगी स्वस्थ हो रहे हे। यह इलाज पद्धति दवा रहित है इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है। 20 अप्रैल तक आयोजित इस शिविर में इच्छुक व्यक्ति अपना रजिस्ट्रेशन मो.नं. 8003708162 पर करवा सकते है। जो मरीज शिविर में आने में असमर्थ है उनको घर पर देखने की सुविधा भी उपलब्ध रहेेगी।
आर्य समाज अध्यक्ष मधुसूदन आर्य एवं वरिष्ठ अधिवक्ता बंशीलाल गुप्ता ने इस शिविर का लाभ लेने का आह्वान किया है।

Related Articles

Back to top button