प्रदेश

सकारात्मक सोच खोलती है प्रगति के द्वार

 महावीर अग्रवाल

 मन्दसौर  १० अप्रैल ;अभी तक;  शासकीय, राजीव गांधी  स्नातकोत्तर महाविद्यालय, मन्दसौर में सत्र 2021-22 एवं 2022-23 हेतु प्रतिभा सम्मान एवं पुरस्कार वितरण समारोह 10 अप्रैल, 2023 को श्री ओमप्रकाश पुरोहित प्रशासनिक भवन परिसर में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय श्री यशपाल सिंह जी सिसौदिया (विधायक मन्दसौर), अध्यक्ष माननीय श्री विजय जी अठवाल (जिला महामंत्री भाजपा मन्दसौर) रहे । विशेष अतिथि के रूप में माननीय श्री नरेश जी चन्दवानी (अध्यक्ष स्थानीय प्रबंधन समिति), माननीय श्री मिलिन्द जी व्यास (जिला मंत्री, भाजयुमो, मन्दसौर), माननीय श्री गुरदीप सिंह जी आंजना (जिला संयोजक, अ.भा.वि.प. मन्दसौर) रहे।

कार्यक्रम के प्रारंभ में दीप दीपन एवं मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर प्रतिभा सम्मान समारोह का उद्घाटन सत्र प्रारंभ हुआ। उद्घाटन के पश्चात महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एलएन शर्मा ने सभी मंचासीन अतिथियों का पुष्प हार से स्वागत किया। तत्पश्चात  उद्बोधन के क्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ  एल एन शर्मा ने स्वागत उद्बोधन दिया जिसमें उन्होंने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि अतिथि हमारे घर की प्रतिष्ठा को बढ़ाते हैं आज उनके हाथों से सम्मानित होकर हमारे विद्यार्थियों का गौरव भी बढ़ेगा। महाविद्यालय कई विधाओं में प्रतिभावान विद्यार्थियों को पुरस्कृत करने जा रहा है। निश्चित रूप से यह अवसर महाविद्यालय परिवार के लिए गर्व का विषय है। इससे महाविद्यालय के अन्य विद्यार्थियों को भी प्रेरणा मिलती है। इस अवसर पर पधारे सभी अतिथियों, गणमान्य नागरिकों, विद्यार्थी, एवम उनके परिजनों का हार्दिक स्वागत है।

श्री नरेश चंदवानी ने कहा कि युवा हमारे देश का भविष्य हैं, जो विद्यार्थी आज पुरुस्कृत होने जा रहे हैं वे बधाई के पात्र हैं, विद्यार्थी जीवन हमारे जीवन का स्वर्णिम काल होता है।  महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति सदैव ही विद्यार्थियों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। विद्यार्थियों को अपने युवा जीवन के समय का पूरा उपयोग कर अपने स्वर्णिम भविष्य के मार्ग को प्रशस्त करना चाहिए।

मंदसौर शहर के लोकप्रिय विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया ने इस अवसर पर सम्मानित होने जा रहे विद्यार्थियों, उनके परिजनों एवं उपस्थित विद्यार्थियों एवं प्राध्यापक गणों को संबोधित करते हुए कहा कि समय बदल रहा है, विकास तेजी से हो रहा है आपकी मेहनत का परिणाम है कि विद्यार्थियों के परिणाम एवम प्रदर्शन की वजह से महाविद्यालय को शासन से कई अनुदान मिल रहे हैं। अग्रणी महाविद्यालय  का परिसर सर्व सुविधायुक्त हो रहा है।   विधायक निधि से पूर्व में भी ओपन जिम की सुविधा एवम सुबह के व्यायाम तथा सैर हेतु ट्रैक की सुविधा प्रदाय की गई है। जगह जगह वाटर कूलर लगाए गए। समाज में हमें सकारात्मक सोच को बढ़ावा देना चाहिए। 12000  विद्यार्थियों की संख्या का गौरव मंदसौर महाविद्यालय को मिला है। विधानसभा क्षेत्र के दलौदा को नवीन महाविद्यालय भवन प्राप्त होने वाला है। सत्तर गांव के विद्यार्थियों को इसका लाभ मिलेगा। संपूर्ण मंदसौर जिले को नवीन महाविद्यालयों की सौगात मिली है। स्वास्थ्य और शिक्षा हमारी प्राथमिकता है। शिक्षण संस्थान मंदिर की तरह होते हैं उन्हें सुदृढ़ बनाने की आवश्यकता है। शासन की कई ऐसी योजनाएं हैं जो विद्यार्थियों को कई प्रकार की सहायता देती है। शिक्षा नीति के अंतर्गत सी एम  राइज स्कूल खुल रहे हैं ,जो शिक्षा को सहज और सुविधायुक्त बनाएंगे और जन जन तक पहुंचाएंगे। मंदसौर में मेडिकल कॉलेज की भव्य इमारत भी देखी जा सकती है जहां हिंदी माध्यम के विद्यार्थी भी प्रवेश ले पायेंगे। जनभागीदारी समिति एवम दानदाताओं के सहयोग हेतु उनकी भूरी भूरी प्रशंसा की जानी चाहिए। सभी प्रतिभावान विद्यार्थियों को भविष्य हेतु अनेक शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने को कहां कि बिना साधना किए, बिना परिश्रम के कुछ नही मिलता, अतः अपने प्राध्यापकों से संवाद कर अपने भविष्य के लिए नए आयामों को तलाशें। संस्कार सफलता का मार्ग प्रशस्त करते हैं। शासन की योजनाओं का पूरा लाभ उठाएं हमेशा ज्ञानार्जन के लिए प्रयासरत रहें।

तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ, जिसमें युवा उत्सव में विश्वविद्यालय स्तर एवं राज्य स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुकी टीम ने समूह नृत्य किया। समूह नृत्य में निशा चौहान, नेहा निया, राधिका कुमावत जितेंद्र भाटी एवम यशवंत ने प्रस्तुति दी।

अतिथियों ने विश्व बैंक परियोजना के अंतर्गत उच्च शिक्षा विभाग भोपाल से प्राप्त दो ओपन जिम का उद्घाटन एवं विश्व बैंक परियोजना में प्राप्त बजट में 4 कंप्यूटर एवं मल्टीफंक्शनल प्रिंटर का भी उद्घाटन किया।

महाविद्यालय की स्थानीय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री नरेश चंदवानी एवं प्राचार्य डॉ. एल.एन. शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि महाविद्यालय में स्नातकोत्तर एवं स्नातक के विभिन्न संकायों में सर्वाच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को दानदाताओं एवं महाविद्यालय द्वारा स्वर्ण पदक प्रदाय किये गए, जो इस प्रकार हैं

वर्ष 2021 के – श्रीमती शशिकला पुरोहित स्मृति स्वर्ण पदक, श्री क्षितिज जी पुरोहित द्वारा कु. निकिता शर्मा – श्री मुकेशजी, श्री ठाकुर किशोर सिंह सिसौदिया स्मृति स्वर्ण पदक श्री यशपाल सिंह सिसौदिया द्वारा कु. मुस्कान पाटीदार – श्री मनोज, श्री रामनारायण त्रिवेदी स्मृति स्वर्ण पदक श्री धीरेन्द्र जी त्रिवेदी द्वारा कु. भावना पाटीदार श्री वीरेंद्रजी, श्री प्रकाशनारायण रोहतगी स्मृति स्वर्ण पदक प्रो. एच. एस. क्षत्रिय द्वारा कु. दीपाली जैन श्री राजेश जी,  श्रीमती प्रेम मिश्रा स्मृति स्वर्ण पदक,  डॉ. राधे शुक्ला द्वारा जयेश भावसार श्रीधर जी भावसार, श्री लवकुमार वर्मा स्मृति स्वर्ण पदक डॉ. आर.के. वर्मा द्वारा कु. ईशा प्रजापत श्री देवेंद्रजी, श्री कुशलकुमार बाकलीवाल स्मृति स्वर्ण पदक, डॉ. अजय कुमार बाकलीवाल द्वारा कु. सृष्टि जैन श्री सुशीलजी, श्री हजारीलाल बाकलीवाल स्मृति स्वर्ण पदक, डॉ. सूरज कुमार बाकलीवाल द्वारा कु. पूजा धाकड़ श्री दिनेशजी, श्री उमाशंकर अग्रवाल स्मृति स्वर्ण पदक, डॉ. उषा अग्रवाल द्वारा आयुष जैन श्री अनिल, श्रीमती सुंदर देवी अग्रवाल स्मृति स्वर्ण पदक, डॉ. अशोक अग्रवाल द्वारा कु. सलोनी भिलावत श्री सत्यनारायण जी, श्री डॉ. मोहन जी झाला स्मृति स्वर्ण पदक, डॉ. टी.के. झाला द्वारा कु. भावना पाटीदार श्री वीरेंद्र  तथा महाविद्यालय द्वारा स्वर्ण पदक कु. दीपाली जैन श्री राजेश, कु. भावना पाटीदार श्री वीरेंद्रजी, कु. मुस्कान गुप्ता श्री राजेशजी, कु. सलोनी भिलावत श्री सत्यनारायण , कु. सृष्टि जैन श्री सुशीलजी, कु. ईशा  प्रजापत श्री देवेंद्र, कु. निकिता शर्मा श्री मुकेशजी, कु. मुस्कान पाटीदार श्री मनोज, कु. पूजा धाकड़ श्री दिनेश को प्रदान कियें ।

इसी प्रकार वर्ष 2022 – श्रीमती शशिकला पुरोहित स्मृति स्वर्ण पदक श्री क्षितिज जी पुरोहित द्वारा रत्नेश बैरागी श्री बसंत जी श्री ठाकुर किशोर सिंह सिसौदिया स्मृति स्वर्ण पदक, श्री यशपाल सिंह सिसौदिया द्वारा कु. ऋषिका जिंदल श्री गोपाल जी, श्री रामनारायण त्रिवेदी स्मृति स्वर्ण पदक, श्री धीरेन्द्र जी त्रिवेदी द्वारा कु. विद्या कुंवर  नरवर सिंह जी, श्री प्रकाशनारायण रोहतगी स्मृति स्वर्ण पदक, प्रो. एच. एस. क्षत्रिय द्वारा सिद्धांत गुप्ता श्री विष्णु , श्रीमती प्रेम मिश्रा स्मृति स्वर्ण पदक, डॉ. राधे शुक्ला द्वारा कु. दिव्यांशी राजभाटी श्री लोकेंद्र सिंह , श्री लवकुमार वर्मा स्मृति स्वर्ण पदक, डॉ. आर.के. वर्मा द्वारा आयुष जोशी श्री योगेश जी, श्री कुशल कुमार बाकलीवाल स्मृति स्वर्ण पदक, डॉ. अजय कुमार बाकलीवाल द्वारा कु. मुस्कान संगतानी श्री धर्मदास जी, श्री हजारीलाल बाकलीवाल स्मृति स्वर्ण पदक, डॉ. सूरज कुमार बाकलीवाल द्वारा कु. कृतिका सक्सेना श्री संजीव जी, श्री उमाशंकर अग्रवाल स्मृति स्वर्ण पदक, डॉ. उषा अग्रवाल द्वारा रत्नेश बैरागी श्री बसंत जी, श्रीमती सुंदरदेवी अग्रवाल स्मृति स्वर्ण पदक, डॉ. अशोक अग्रवाल द्वारा कु. भूमिका गौड़ श्री देवेंद्रजी, श्री डॉ. मोहन जी झाला स्मृति स्वर्ण पदक, डॉ. टी.के. झाला द्वारा कु. विद्या कुंवर श्री नरवर सिंह जी तथा महाविद्यालय द्वारा स्वर्ण पदक सिद्धांत गुप्ता श्री विष्णु जी, कु. विद्या कुंवर श्री नरवर सिंहजी, राहुल चौधरी श्री भरतलालजी, कु. भूमिका गौड़ श्री देवेंद्रजी, कु. मुस्कान संगतानी श्री धर्मदास जी, आयुष जोशी श्री योगेश जी, रत्नेश बैरागी श्री बसंत , कु. ऋषिका जिंदल श्री गोपाल, कु. कृतिका सक्सेना श्री संजीव को प्रदान किये गए। महाविद्यालय के एनएसएस एवं एनसीसी के विशिष्ट विद्यार्थियों को भी पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।

अकादमिक सत्र 2021-22 एवं 2022-23 में महाविद्यालय में आयोजित साहित्यिक, सांस्कृतिक, क्रीड़ा और युवा उत्सव की विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरण किया गया । कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकगण, विद्यार्थी,  उनके परिजन एवं शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button