प्रदेश

शासन की प्राथमिकता वाली योजना लाड़ली बहना के कार्य पर फोकस करें

आशुतोष पुरोहित

खरगोन 18 मई ;अभी तक; कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा ने लाड़ली बहना योजना के तहत डीबीटी कार्य की प्रगति के सम्बंध में शुक्रवार को समस्त बैंकर्स और महिला बाल विकास विभाग के सीडीपीओ और सुपरवायजर्स के साथ संयुक्त बैठक की। महिला बाल विकास द्वारा डीबीटी में बैंकर्स से आ रही समस्याओं के समाधान के लिए बैठक आयोजित की गई थी। कलेक्टर श्री वर्मा ने कहा कि शासन की अतिमहत्वपूर्ण प्राथमिकता वाले कार्याें में से एक है। कोई भी बैंक इस कार्य को नहीं नकार सकती है। लाडली बहना योजना के डीबीटी कार्य पर भी फोकस करें। साथ ही कलेक्टर श्री वर्मा ने सभी बैंकर्स से जानकारी लेने के बाद कहा कि जो महिलाएं अंगूठा लगाती है उन्हें ही बैंक में आना होगा। जबकि जिन महिलाओं द्वारा बैंक खाते में हस्ताक्षर किए जाते है उन्हें बैंक जाने की जरूरत नहीं होगी। हो सकता है सिर्फ हस्ताक्षर मिलान करने के लिए आना पड़ सकता है। बैंक्स से छोटी मोटी समस्या निवारण ले लिए महिला बाल विकास के अमले को एलडीएम और महत्वपूर्ण बैंक्स के मैनेजर्स के नम्बर भी नोट करवाये गए हैं। ताकि समस्या आने पर तुरंत निराकरण किया जा सके।

पलायन कर चले जाने वाली महिलाओं को कंट्रोल रूम से कॉल कर सूचित किया जाएगा

महिला बाल विकास विभाग द्वारा बताया गया कि कुछ महिलाओं ने फॉर्म भरकर पलायन कर गई है। अब उनकी डीबीटी नहीं होने के कारण कॉल करके बुलाया जा रहा है। इसके लिए कलेक्टर श्री वर्मा ने कहा कि कॉल सेंटर से भी ऐसी महिलाओं को कॉल कर बुलाया जाएगा। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती ज्योति शर्मा, महिला एवं बाल विलास की कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती रत्ना शर्मा सभी सीडीपीओ और सुपरवाइजर्स मौजूद रही।

Related Articles

Back to top button