प्रदेश

लायंस क्लब डायनेमिक ने जिला जेल में फ्री मल्टी स्पेशलिटी कैंप का आयोजन किया

महावीर अग्रवाल 

मन्दसौर २९ फरवरी ;अभी तक;  लायंस क्लब डायनेमिक मंदसौर द्वारा जिला जेल में चेलावत हॉस्पिटल के सहयोग से फ्री मल्टी स्पेशलिटी कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें स्किन स्पेशलिस्ट डॉ. श्रद्धा  पामेचा,  मनोरोग चिकित्सक  डॉ. प्रहलाद पाटीदार, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. अशोक सोलंकी सहित लाभमुनि नेत्रालय की टीम ने अपनी सेवाएं प्रदान की। इस अवसर पर डॉ. प्रदीप चेलावत भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। शिविर में जिला जेल में 250 निरुद्ध बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। साथ ही जिन भी निरुद्ध बंदियों को चश्में की जरूरत है उन्हें चश्में प्रदान किये जायेंगे एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु चयनित बंदियों के निःशुल्क ऑपरेशन भी किये जायेंगे।
                                     क्लब अध्यक्ष पुष्पा चेलावत ने बताया कि लायंस डायनेमिक अपने सेवा कार्य के संकल्प की दिशा में सतत कार्य कर रहा है। शिक्षा एवं चिकित्सा के क्षेत्र में क्लब द्वारा अनेक कार्य किये गये है। जिला जेल में निरुद्ध बंदियों का समुचित उपचार हो इस उद्देश्य यहां यह मल्टी स्पेशलिटी कैंप आयोजित किया गया है।
इस अवसर पर क्लब की उपाध्यक्ष चित्रा मंडलोई, नीलिमा जैसवानी, सीमा जैन, सीमा धनोतिया, चंद्रकांता पौराणिक, नीता सोलंकी  आदि उपस्थित थे। संचालन चित्रा मंडलोई ने किया एवं आभार डिप्टी जेलर श्री विश्वकर्मा ने माना।

Related Articles

Back to top button