प्रदेश

गुनौर तथा अजयगढ तहीसल क्षेत्र मे जमकर गिरे ओले किसानो की फसल चौपट

दीपक शर्मा

पन्ना ३ मार्च ;अभी तक; जिले मे अचानक मोसम खराब के चलते आये दिन वर्षात तथा ओले गिरने के चलते किसानो की गेहूं, चना, सरसों, मसूर की फसल चौपट हो रही है। आज दिनांक तीन मार्च को जिले की अजयगढ तहसील तथा गुनौर तहसील की विभिन्न ग्रामो के ओले गिरने से किसानो की फसल चौपट हो गई है।

गुनौर तहसील के ग्राम सुपंथा, सिठोली, श्यामरडाडा, लोहरगांव सहित एक दर्जन ग्रामो मे ओले गिरने से किसानो की सौ प्रतिशत फसले नष्ट हो गई है। लोहरगांव के सुपंथा ग्राम निवासी बाल किशुन प्रजापति ने बताया कि जिस प्रकार से बडे ओले गिरे है, उससे फसल को भारी नुकसान हुआ है। अतः हम सभी को सभी की फसलो का सर्वे कराकर मुआवजा दिया जाये।

इसी प्रकार अजयगढ तहसील अन्तर्गत ओला एवं वारिष से फसलो को भारी नुकसान हुआ है। जो ग्राम प्रभावित हुए है उनमे दुर्गापुर,  सिद्धपुर, नयागांव, रमजीपुर, पंचमपुर, खोरा आदि। इसके पूर्व ही इस क्षेत्र मे ओले गिरने से फसले व्याप्क स्तर पर नष्ट हुई थी। क्षेत्र के किसानो ने तत्काल मुआवजा राशि दिलाये जाने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button