प्रदेश

21 जून को नवम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जायेगा

मयंक शर्मा

बुरहानपुर 16 जून  ;अभी तक; – शासन से प्राप्त निर्देशानुसार 21 जून, 2023 को “नवम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस” का वृहद स्तर योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। कार्यक्रम की तैयारियों के उद्देश्य से आज कलेक्टेªट सभाकक्ष में कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में ‘‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस” के सफल संचालन हेतु जिला शिक्षा अधिकारी श्री रविन्द्र महाजन को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। वहीं जिला आयुष अधिकारी श्रीमति कविता गढ़वाल को भी योग दिवस के संचालन के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये है।

कलेक्टर ने संबंधित विभागों को इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये है। उन्होंने विभिन्न विभागों को कार्य-दायित्व सौंपे है। मुख्य कार्यक्रम रेणुका माता रोड स्थित रेणुका नवीन कृषि उपज मंडी बुरहानपुर में प्रातः 6 बजे आयोजित रहेगा। बैठक में कलेक्टर ने नगर निगम को पेयजल, साफ-सफाई, ग्रीननेट, बैठक व्यवस्था, सहित अन्य बुनियादी व्यवस्था करने हेतु निर्देशित किया।

बैठक में संयुक्त कलेक्टर श्रीमति हेमलता सोलंकी, जिला शिक्षा अधिकारी श्री रवीन्द्र महाजन, लोक निर्माण विभाग कार्यपालन मंत्री श्री कोमल उइके, जिला आपूर्ति अधिकारी श्रीमति अर्चना नागपुरे, जिला आयुष अधिकारी श्रीमति कविता गढ़वाल सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button