प्रदेश

अपर कलेक्टर ने फसल बीमा जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना 

महावीर अग्रवाल
मंदसौर 3 जुलाई ;अभी तक;  प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत मौसम खरीफ 2023 की फसलों का बीमा किसान भाई 31 जुलाई तक करा सकते हैं । ऋणी व अऋणी कृषक संबंधित बैंकों में 31 जुलाई तक अपनी फसल का बीमा करवा कर योजना में सम्मिलित हो सकते हैं।
                                    इस संबंध में जिले के कृषकों में फसल बीमा के प्रति जागरूकता लाने व प्रचार-प्रसार के लिए अपर कलेक्टर श्री आरपी वर्मा द्वारा प्रचार रथ को कलेक्टर कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस मौके पर कृषि विभाग के अधिकारी मौजूद थे। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना तहत मौसम खरीफ के लिए क्लस्टर निर्धारित बीमा कंपनियों को कार्य आदेश जारी किया जा चुके हैं। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत मौसम खरीफ 2023 के लिए अधिकृत पटवारी हल्का अंतर्गत किसानों की फसलों का बीमा करने के लिए बैंकों द्वारा प्रीमियम जमा किए जाने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2023 निर्धारित है। बैंक द्वारा किसानों के लिए भारत सरकार का फसल बीमा पोर्टल पर बैंक द्वारा समय सीमा में प्रविष्टि किया जाना आवश्यक है । फसलों की प्रतिकूल मौसम ,प्राकृतिक आपदाओं से क्षति की स्थिति में बीमित फसल के नुकसान होने पर और किसानों की आय जोखिम को कम करने के लिए सरकार द्वारा किसान हितेषी योजना फसल बीमा में अधिक से अधिक किसान जुड़े तथा अऋणि किसान बैंक, जन सेवा केंद्र तथा पोस्ट ऑफिस के माध्यम से निर्धारित तिथि तक फसल बीमा करा सकते हैं। बीमा के लिये भू- ऋण अधिकार पुस्तिका/ b1 की छाया प्रति, बैंक खाते की पासबुक की छाया प्रति ,आधार कार्ड की छाया प्रति, पटवारी द्वारा जारी फसल बुवाई का प्रमाण पत्र एवं प्रीमियम राशि की आवश्यकता होगी। अधिक जानकारी के लिए फसल बीमा के टोल फ्री नंबर1800-233-7115पर निशुल्क परामर्श ले सकते हैं।

Related Articles

Back to top button