प्रदेश
जनजागरूकता से ही मन्दसौर व देश की उन्नति होगी -सत्यनारायण भूरिया
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ५ नवंबर ;अभी तक; अपने नगर व देश की उन्नति के लिए चुनाव में मतदान करने की बात हो या पर्यावरण, स्वच्छता अथवा जल बचाने का विषय हो । हर क्षेत्र में आमजन की जागरूकता से ही हमारा प्रजातंत्र सुदृढ़ होगा व हमारे मन्दसौर के साथ ही पूरा देश प्रगति के पथ पर तेजी से अग्रसर होगा । आमजन बिना किसी लालच में आए प्रजातंत्र में चुनाव के इस महायज्ञ में दिनांक 17 नवम्बर को मतदान कर अपनी आहुति देने से न चुकें ।
उक्त बात समाजसेवी सत्यनारायण भूरिया ने कही । वे अनुराग संस्था द्वारा प्रत्येक माह के प्रथम रविवार को मतदान, स्वच्छता, पर्यावरण व जल संवर्धन को लेकर निकाली जाने वाली जनजागरण पदयात्रा के अवसर पर अपनी भावना व्यक्त कर रहे थे ।
अनुराग जनजागरूकता पद यात्रा में राजाराम तंवर, सिद्धार्थ तंवर अजीजुल्लाह खान, वीरेंद्र भट्ट, सुनील व्यास, राजनारायण भटनागर रमेश सोनी आदि गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया । संचालन गोपालकृष्ण पंचारिया ने किया ।