प्रदेश

जेएसजी मेन ने सत्र के सातवें स्कूल में शैक्षणिक सामग्री प्रदान की, अब तक 500 बच्चे हुए लाभान्वित

महावीर अग्रवाल 
मन्दसौर २१ नवंबर ;अभी तक;  जैन सोशल ग्रुप मेन मंदसौर द्वारा शैक्षणिक सामग्री वितरण अभियान के तहत सत्र के सातवें स्कूल शासकीय प्राथमिक विद्यालय मिर्जापुरा तथा माध्यमिक विद्यालय मिर्जापुरा के 123 बच्चों को शैक्षिक सामग्री प्रदान की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उद्योगपति श्री प्रदीप कीमती, विशेष अतिथि वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ जनकूपुरा के कार्यकारी अध्यक्ष श्री विजय दुग्गड़ थे।
स्वागत भाषण ग्रुप अध्यक्ष संजय जैन श्वेता ने देते हुए कहा कि बच्चे शिक्षित होंगे तो शिक्षित समाज का निर्माण होगा। इस उद्देश्य से इस सत्र में ग्रुप द्वारा सात विद्यालयों में समाजसेवियों के सहयोग से 500 से भी अधिक विद्यार्थियों को सामग्री प्रदान की गई है।
सकल जैन समाज अध्यक्ष प्रदीप कीमती ने कहा कि नौनिहाल शिक्षा के साथ संस्कारों को भी अंगीकार करें। शिक्षा जीवन की रीढ़ है। विद्यार्थी मन लगाकर पढ़ाई के साथ खेल व सामाजिक गतिविधियों में भी भाग ले। शिक्षा ही आर्थिक तरक्की का माध्यम है।
विशेष अतिथि श्री विजय दुग्गड़ ने कहा कि भावी पीढ़ी श्रेष्ठ अध्ययन कर समाज व देश का नाम रोशन करे। संरक्षक श्री विजय सुराणा, झोन कार्डिनेटर श्री कपिल भंडारी व पूर्व अध्यक्ष श्री मुकेश खमेसरा, श्री सतीश लोढ़ा ने भी संबोधित किया।
प्रधानाध्यापक श्री जगदीश गुप्ता, अध्यापक श्री श्याम मीणा, रईस मंसूरी, दिनेश भावसार व ओमप्रकाश सोनी का जेएसजी परिवार द्वारा बहुमान किया गया।
 अतिथि स्वागत पूर्व अध्यक्ष कनक पंचोली, विशाल गोदावत, अजय पोरवाल, ग्रुप कोषाध्यक्ष कुशल नाहर, प्रवक्ता इंजि. अर्पित डोसी, बीओड सदस्य पवन जैन एच.एम., संजय डोसी, शलभ मारू, सदस्य प्रकाश बरेड़ा, तेजमल गांधी ने किया। संचालन पूर्व अध्यक्ष श्री संजय लोढ़ा ने किया एवं आभार सचिव श्री नरेन्द्र चौधरी ने माना।
25 टेबल कुर्सी की घोषणा-
सकल जैन समाज अध्यक्ष प्रदीप कीमती ने एकीकृत विद्यालय मिर्जापुरा को 25 टेबल व कुर्सी के सेट प्रदान करने की घोषणा की।

Related Articles

Back to top button