प्रदेश
गुनौर क्षेत्र मे हुए भारी ओला वृष्टि को लेकर क्षेत्रीय विधायक राजेश वर्मा ने सर्वे कराकर राहत राशि दिलाने कलेक्टर को सौपा पत्र
दीपक शर्मा
पन्ना ४ मार्च ;अभी तक; बीते दिवस जिले मे अनेक तहसीलो मे भारी ओला वृष्टि हुई है। इसी कडी मे जिले की गुनौर तहसील अन्तर्गत विभिन्न ग्रामो में हुई ओला वृष्टि से किसानो की फसले नष्ट हो गई है। जिससे किसान बुरी तरह बर्बाद हो गये है।
उक्त मामले को लेकर क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर राजेश वर्मा ने जिला कलेक्टर हरजिंदर सिंह को पत्र सौपते हुए तत्काल सर्वे टीम गठित कर छतिग्रस्त फसलो का आंकलन कर तत्कला राहत राशि दिलाने की मांग की है। उन्होने बताया कि गुनौर विधानसभा क्षेत्र मे लगभग 60 से अधिक ग्रामो के किसान ओला वृष्टि से प्रभावित हुए है। उनकी पकी हुई फसल नष्ट हो गई है। किसानो ने कर्ज लेकर फसल बोई थी, लेकिन ओला वृष्टि से फसल नष्ट होने से किसान बुरी तरह बर्बाद हो गया है। अतः तत्काल राहत राशि दिलाई जाये।