प्रदेश
वर्क संस्था द्वारा महिला दिवस पर दिहाड़ी महिला मजदूरों का फूलमाला से सम्मान कर चप्पल वितरण किया गया
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर 8 मार्च ;अभी तक; अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर वर्क संस्था मन्दसौर के सदस्यों द्वारा दिहाड़ी महिला मजदूरों का फूलमाला पहनाकर सम्मान किया और साथ ही महिला मजदूरों और उनके बच्चों को जूते-चप्पल का वितरण भी किया गया ।
वर्क संस्था जिला अध्यक्ष मुजफ्फर मन्सुरी ने बताया कि कुरान की आयात चाहे पुरुष हों या महिला दोनों एक दूसरे के बराबर हैं। और पैगम्बर मुहम्मद सल्ल. की शिक्षा/कथन तुममें से सबसे अच्छा वह है जो महिलाओं के प्रति आचरण में सबसे अच्छा हो। और “तुम जमीन वालों पर दया करो आसमान वाला तुम पर दया करेगा” का अनुसरण करते हुए महिला दिवस के अवसर पर वर्क संस्था की महिला सदस्यों द्वारा दिहाड़ी मजदूरों महिलाओं और उनके बच्चों को चप्पल, जूते, सेण्डल वितरण का किया गया। इस मौके पर सलमा, तरन्नुम, अनिता, नसरीन, शाहिद, फिरोज, तनूज, जाफ़र, अनिल, जिशान, विकास, आमीन, भावेश, डॉ. गौरव, उजेर और संस्था के सदस्य मौजूद रहे।