आदिगोड ब्राम्हण समाज का होली मिलन समारोह सम्पन्न, समारोह में समाज द्वारा मतदान करने हेतु शपथ भी ली गई
मन्दसौर एक अप्रैल ;अभी तक; आदि गोड ब्राम्हण समाज मन्दसौर के परिवारों का होली मिलन समारोह तीन छत्री बालाजी मन्दिर परिसर में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारम्भ भगवान परशुराम व महर्षि भारद्वाज के पूजन के साथ प्रारम्भ हुआ। समाज के श्री गायत्री प्रसाद शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि आयोजन के दौरान समाज के 75 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठरजन श्री कन्हैयालाल जी व्यास, श्री कैलाश जी पाण्डे श्री हेमचन्द्र जी शर्मा, श्री मोहन जी पाण्डे्, श्री खुबचंद जी शर्मा, श्री सत्यनारायण जी शर्मा, श्री राधेश्याम जी कापरेले, श्री रामचन्द्र जी व्यांस, श्री लालूराम जी व्यास, श्री भेरूलाल जी भट्ट, श्री प्रकाश जी शर्मा, श्रीमती यशोदा पाण्डे, श्रीमती चन्द्रकला शर्मा, श्रीमती चन्द्प्रभा पाण्डे, सुश्री आशा पाण्डे , श्रीमती प्रेमलता शर्मा, श्रीमती शकुंतला शर्मा, श्रीमती सुषीला उपाध्याय, श्रीमती कमलाबाई शर्मा, श्रीमती राजकुमारी शर्मा, श्रीमती कस्तूरी बाई शर्मा तथा समाज के प्रमुख श्री शिवकरण जी प्रधान गुरूजी का शाल श्रीफल से अभिनन्दन सम्मान किया।
इस अवसर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में क्रमश प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार दिये गये फैन्सी ड्रेस में वेदिका शर्मा, यथार्थ शर्मा, हृदयांश शर्मा चित्रकला में चारवी व्यास, यथार्थ शर्मा, वृत्तिका शर्मा फूलों के गहने बनाना में अन्जू शर्मा, सोनम शर्मा, दर्शना शर्मा आध्या त्मिक प्रश्नोडत्तृर में यथार्थ शर्मा, वेदकुमार व्यास, आदित्या पुरोहित क्रमशरू प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे।
इसी प्रकार विभिन्न् कक्षाओं में 80 प्रतिशत तथा अधिक अंक प्राप्तं करने वाले प्रतिभावान छात्र-छात्राओं में सूर्यांश शर्मा, आर्यमन शर्मा, अनिशा शर्मा, पाहूणी शर्मा, वेदकुमार व्यास, वेदिका व्यास, वेदान्तक शर्मा, वर्चस्वीा शर्मा, चार्वी व्यास, लक्ष्यी व्यास, मृत्युन्ज्य तिवारी, पलाक्षी शर्मा, यथार्थ शर्मा, समृद्धि व्यास, याची गौड, लितिशा व्यास, लक्षधी गौड, शिक्षक वर्ग एक में महिला वर्ग में राज्यस्त्रीय मेरिट में प्रथम स्था्न प्राप्त अरूची प्रधान, राज्यस्तरीय स्केटिंग में निष्ठां व्यास व हृदयांश व्यास सीए फाऊण्डेमशन में स्वषस्ती शर्मा को सम्माानित कर प्रमाण पत्र दिये। सभी प्रतियोगिताओं में सांत्वना पुरस्कार भी दिये गये गये। आयोजन में महिलाओं ने शानदार गरबा नृत्य भी किया।
इस अवसर पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान संबंधित निर्धारित शपथ समाज के सचिव श्री सुनील व्यास ने उपस्थित समस्त समाजजनों को शपथ दिलाई।
समाज के व्यवसायी श्री जगदीश शर्मा द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित प्रत्येक परिवार को स्व. सरस्वती देवी शर्मा की स्मृाति में चटाई भेंट की।
समाज के अध्यवक्ष श्री सुरेश हरनारायणजी शर्मा ने आभार व्यमक्तई किया। कार्यक्रम का संचालन पं. सुनील व्या, पं. गायत्री प्रसाद शर्मा व महिला प्रकोष्ठ संयोजक श्रीमती विद्या राजेश उपाध्याय ने किया। अन्त में सहभोज के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।