मानसून से निपटने के लिए रतलाम मंडल पूरी तरह से तैयार
महावीर अग्रवाल
मंदसौर २ जुलाई ;अभी तक; खेमराज मीना जनसंपर्क अधिकारी-रतलाम रेलमंडल मंडल ने विज्ञप्ति में बताया कि पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल ने मानसून से पहले की विभिन्न तैयारियों के लिए मिशन मोड पर काम शुरू किया है, साथ ही मैकेनिकल, सिग्नलिंग, इलेक्ट्रिकल संपत्तियों और उपकरणों आदि का उचित रख-रखाव भी किया जा रहा है। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल ने सुनिश्चित किया है कि सभी कार्य निर्धारित लक्ष्य के भीतर पूरे कर लिए गए हैं। इससे आगामी मानसून के दौरान सुचारू और व्यवधान मुक्त ट्रेन सेवाएं सुनिश्चित हो सकेंगी।
आगामी मानसून के दौरान निर्बाध सेवाएं सुनिश्चित करने के लिए, विभिन्न मानसून तैयारी संबंधी कार्यों के लक्ष्यों का सावधानीपूर्वक पालन किया गया और पश्चिम रेलवे ने इन कार्यों को समय से पहले पूरा कर लिया है। पुलियों, नालों और ड्रेनों की सफाई और गाद निकालना, पटरियों के किनारे की गंदगी और कचरा साफ करना, अतिरिक्त जलमार्गों का निर्माण, उच्च शक्ति वाले पंपों की स्थापना, पेड़ों की छंटाई आदि जैसे कार्य मिशन मोड पर पूरे किए गए हैं।
बाढ़ के प्रति अत्यंत संवेदनशी सभी अंडरपासों की सुरक्षा की जांच की गई और पानी निकालने के लिए पंपिंग की पर्याप्त व्यवस्था की गई है तथा इस प्रकार के सभी अंडरपासों के पास लाइटिंग एवं मोबाइल संचार की आवश्यक व्यवस्था की गई है। मानसून रिजर्व(बोल्डर्स, क्वेरी डस्ट आदि) आवश्यक मात्रा में वेगनों में भरकर निर्धारित स्थान पर रखे गये हैं। मंडल के सभी संवेदनशील स्थानों की पहचान कर ली गई है और ट्रैक एवं ट्रेन परिचालन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए वहां चौकीदारों को तैनात कर दिया गया है। मानसून के दौरान ट्रेनों की सुरक्षा के लिए संवेदनशील खंडों की पहचान कर वहॉं नियमित पेट्रोलिंग की योजना बनाई गई है साथ ही संवेदनशील खंडों और स्थानों की पहचान कर रात्रि पेट्रोलिंग की व्यवस्था भी की गई है। रात्रि पेट्रोलिंग के लिए उपभोग्य सामग्रियों सहित सभी आवश्यक उपकरण तैयार रखे गए हैं। मानसून रिजर्व सामग्री जैसे बोल्डर, रेत/खदान की धूल/कोयला राख आदि पर्याप्त मात्रा में उपलबध रखे गये हैं तथा नामित स्थानों पर पर्याप्त रिलीविंग गर्डर, सीसी क्रिब आदि को एकत्रित किया गया है। किसी भी प्रकार की आपात स्थिति से निपटने के लिए टेंपररी गर्डर लोड स्थिति में रेडी रखे गये हैं। रेलवे लाइन के दोनों ओर कटिंग का निरीक्षण किया गया है तथा कटिंग से गिरने वाले संभावित ढीले पत्थरों को हटा दिया गया है। सभी जल निकासी नालियों, कटिंग और यार्ड नालियों को साफ कर उसमें से कीचड़ साफ कर दी गई है।
मौसम संबंधी चेतावनियों जैसे उच्च गति की हवाओं, चक्रवातों, भारी वर्षा आदि की समय से सूचना प्राप्त करने के लिए मौसम विज्ञान केंद्र के साथ समन्वय स्थापित किया गया।
इसके साथ ही रतलाम मंडल के सभी 19 एसएसई/पीडब्ल्यू कार्यालय परिसर में व्यक्तिगत सुरक्षा और मानसून सावधानी पर सुरक्षा संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जहां व्यक्तिगत सुरक्षा, ट्रैक सुरक्षा, कर्मचारियों के कर्तव्य और जिम्मेदारियां, मानसून और इसके निवारक उपाय, मानसून पेट्रोलिंग जैसे विभिन्न विषयों पर व्यापक रूप से चर्चा की गई।