प्रदेश
महावीर इंटरनेशनल अपेक्स के स्वर्णिम वर्ष में प्रवेश पर पारिवारिक मीटिंग सम्पन्न
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २३ जुलाई ;अभी तक; महावीर इंटरनेशनल मंदसौर की द्वितीय पारिवारिक मीटिंग आयोजित हुई । कार्यक्रम में तीन माह में हुए सेवा प्रकल्पों के आर्थिक सहयोगियों का पूर्व अध्यक्ष लोकेंद्र जैन द्वारा शील्ड प्रदान कर सम्मान किया गया।
६ पूर्व अध्यक्ष लोकेंद्र जैन ने स्वागत उद्बोधन देते हुए बताया कि महावीर इंटरनेशनल निस्वार्थ मानव सेवा के लिए समर्पित है। महावीर इंटरनेशनल का उद्देश्य सबकी सेवा ,सबको प्यार, जियो और जीने दो के सिद्धांत पर मानवीय दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए निस्वार्थ मानव सेवा में सतत प्रयासरत है।
संस्था अध्यक्ष सीए आयुष जैन ने बताया महावीर इंटरनेशनल अपेक्स के 50 वर्ष में प्रवेश पर और महावीर इंटरनेशनल मंदसौर केंद्र के 25 वर्ष में प्रवेश पर संस्था सदस्यों के साथ स्थापना दिवस पारिवारिक मीटिंग आयोजित कर मनाया गया। इस अवसर पर महावीर इंटरनेशनल के सभी वरिष्ठ सदस्य एवं सामाजिक क्षेत्र में अग्रणी स्थानीय नागरिकों का पूर्ण सहयोग मिला है। महावीर इंटरनेशनल संस्था निरंतर सेवा प्रकल्प आयोजित करती जा रही है और संस्था के सभी सदस्यों से सहयोग प्राप्त कर मानव सेवा में नए कीर्तिमान रचते जा रही है।
पारिवारिक मीटिंग की थीम ‘‘मानसून म्यूजिकल मस्ती‘‘ थी, कार्यक्रम में अतिथि और जज के रूप में मंदसौर सीए शाखा के अध्यक्ष सीए दिनेश जैन और योगा ट्रेनर प्रीति जैन मंचासीन थे।
सीए दिनेश जैन ने बताया महावीर इंटरनेशनल संस्था के साथ संगठन का क्रिकेट टूर्नामेंट भी आयोजित हुआ था और यह संस्था निरंतर मानव सेवा की ओर सदैव तैयार रहती है। योगा ट्रेनर प्रीति जैन ने सभी कॉन्टैक्ट और गेम्स में पार्टिसिपेट करने वालों सदस्यों को बधाई और शुभकामनाएं दी । सर्वप्रथम मेरी भावना प्रार्थना से कार्यक्रम की शुरुआत हुई उसके पश्चात महावीर इंटरनेशनल सदस्यों की फेलोशिप हुई।
श्री कृष्ण स्तुति वीरा रुचि गर्ग द्वारा प्रस्तुत की गई, बच्चों के गेम्स वीरा अंतिम भावेश बक्शी और रीना विकास गोदावत द्वारा आयोजित किए गए, जिसमें सर्वप्रथम देवांशी जैन रही, संस्था सदस्यों ने मिलकर ग्रुप डांस किया, म्यूजिकल तंबोला वीरा रानी जैन और वीरा रानी अग्रवाल द्वारा खिलाया गया। पार्टी में स्मार्ट कपल कंटेस्ट आयोजित किया गया, जिसमें सर्वप्रथम राजेश- श्वेता नामदेव रहे, द्वितीय डॉ. गौरव-सुरभि कियावत रहे और तृतीय सीएस प्रतीक-सीए अंजलि माहेश्वरी रहे। सदस्यों द्वारा छतरी सजाकर लाई गई थी, जिसमें श्रेष्ठ छतरी पुरस्कार मोनाली पवन सोनी को दिया गया और द्वितीय पुरस्कार सुरभि मनीष गुप्ता को दिया गया।
संस्था द्वारा एडवांस कपल, पंक्चुअल कपल और रिस्पांसिबल कपल लकी ड्रा कॉन्टेस्ट कोषाध्यक्ष भागचंद खंडेलवाल और सचिव अरुण अग्रवाल द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें मनीष जैन, अभय पोखरना, विजय ओसवाल और अनिल बाफना को पुरस्कृत किया गया। पार्टी में लाइव म्यूजिक बैंड द्वारा मॉनसून थीम पर गाने प्रस्तुत किए गए। जिसमें लक्षित जैन और चेतन व्यास ने अपनी प्रस्तुति दी। निवृत्तमान अध्यक्ष सुनील मित्तल और उपाध्यक्ष पिसी कुमावत ने अच्छी बारिश के लिए प्रार्थना करवाई।
सभी सदस्यों को शील्ड और पुरस्कार पूर्व अध्यक्ष लोकेंद्र जैन, अतिथि सीए दिनेश जैन, योगा ट्रेनर प्रीति जैन, जोन अध्यक्ष राकेश जैन, जॉन कोषाध्यक्ष संजय चौधरी द्वारा दिए गए।
संचालन सीए प्रज्वी जैन ने किया, आभार प्रवक्ता ऋषभ फाफ़रिया ने माना, यह जानकारी युथ डिप्टी डायरेक्टर राकेश चौधरी ने दी।
संस्था अध्यक्ष सीए आयुष जैन ने बताया महावीर इंटरनेशनल अपेक्स के 50 वर्ष में प्रवेश पर और महावीर इंटरनेशनल मंदसौर केंद्र के 25 वर्ष में प्रवेश पर संस्था सदस्यों के साथ स्थापना दिवस पारिवारिक मीटिंग आयोजित कर मनाया गया। इस अवसर पर महावीर इंटरनेशनल के सभी वरिष्ठ सदस्य एवं सामाजिक क्षेत्र में अग्रणी स्थानीय नागरिकों का पूर्ण सहयोग मिला है। महावीर इंटरनेशनल संस्था निरंतर सेवा प्रकल्प आयोजित करती जा रही है और संस्था के सभी सदस्यों से सहयोग प्राप्त कर मानव सेवा में नए कीर्तिमान रचते जा रही है।
पारिवारिक मीटिंग की थीम ‘‘मानसून म्यूजिकल मस्ती‘‘ थी, कार्यक्रम में अतिथि और जज के रूप में मंदसौर सीए शाखा के अध्यक्ष सीए दिनेश जैन और योगा ट्रेनर प्रीति जैन मंचासीन थे।
सीए दिनेश जैन ने बताया महावीर इंटरनेशनल संस्था के साथ संगठन का क्रिकेट टूर्नामेंट भी आयोजित हुआ था और यह संस्था निरंतर मानव सेवा की ओर सदैव तैयार रहती है। योगा ट्रेनर प्रीति जैन ने सभी कॉन्टैक्ट और गेम्स में पार्टिसिपेट करने वालों सदस्यों को बधाई और शुभकामनाएं दी । सर्वप्रथम मेरी भावना प्रार्थना से कार्यक्रम की शुरुआत हुई उसके पश्चात महावीर इंटरनेशनल सदस्यों की फेलोशिप हुई।
श्री कृष्ण स्तुति वीरा रुचि गर्ग द्वारा प्रस्तुत की गई, बच्चों के गेम्स वीरा अंतिम भावेश बक्शी और रीना विकास गोदावत द्वारा आयोजित किए गए, जिसमें सर्वप्रथम देवांशी जैन रही, संस्था सदस्यों ने मिलकर ग्रुप डांस किया, म्यूजिकल तंबोला वीरा रानी जैन और वीरा रानी अग्रवाल द्वारा खिलाया गया। पार्टी में स्मार्ट कपल कंटेस्ट आयोजित किया गया, जिसमें सर्वप्रथम राजेश- श्वेता नामदेव रहे, द्वितीय डॉ. गौरव-सुरभि कियावत रहे और तृतीय सीएस प्रतीक-सीए अंजलि माहेश्वरी रहे। सदस्यों द्वारा छतरी सजाकर लाई गई थी, जिसमें श्रेष्ठ छतरी पुरस्कार मोनाली पवन सोनी को दिया गया और द्वितीय पुरस्कार सुरभि मनीष गुप्ता को दिया गया।
संस्था द्वारा एडवांस कपल, पंक्चुअल कपल और रिस्पांसिबल कपल लकी ड्रा कॉन्टेस्ट कोषाध्यक्ष भागचंद खंडेलवाल और सचिव अरुण अग्रवाल द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें मनीष जैन, अभय पोखरना, विजय ओसवाल और अनिल बाफना को पुरस्कृत किया गया। पार्टी में लाइव म्यूजिक बैंड द्वारा मॉनसून थीम पर गाने प्रस्तुत किए गए। जिसमें लक्षित जैन और चेतन व्यास ने अपनी प्रस्तुति दी। निवृत्तमान अध्यक्ष सुनील मित्तल और उपाध्यक्ष पिसी कुमावत ने अच्छी बारिश के लिए प्रार्थना करवाई।
सभी सदस्यों को शील्ड और पुरस्कार पूर्व अध्यक्ष लोकेंद्र जैन, अतिथि सीए दिनेश जैन, योगा ट्रेनर प्रीति जैन, जोन अध्यक्ष राकेश जैन, जॉन कोषाध्यक्ष संजय चौधरी द्वारा दिए गए।
संचालन सीए प्रज्वी जैन ने किया, आभार प्रवक्ता ऋषभ फाफ़रिया ने माना, यह जानकारी युथ डिप्टी डायरेक्टर राकेश चौधरी ने दी।