प्रदेश

नौकरानी से रेप का करने वाले आरोपी को चार दिन गिरफ्तार कर पायी पुलिस

एस पी वर्मा
सिंगरौली २२ अगस्त ;अभी तक ;  कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गनियारी मे  नौकरानी के साथ दुष्कर्म करने वाले  रामा हार्डवेयर उद्योग के संचालक के खिलाफ  नाटकीय तरीके से पूर्व ननि अध्यक्ष व मीडिया के हस्तक्षेप से दर्ज हुए मामले के चार दिन बाद आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा, जिसे आज जेल भेज दिया गया.
                                      जानकारी के अनुसार पीड़िता रवीना (परिवर्तित नाम ) पत्नी दिलीप विश्वकर्मा  उम्र 20 निवासी गहिडार थाना माडा हाल पता गनियारी का पति पुराने सन साइन स्कूल के पास स्थित रामा हार्डवेयर उद्योग की दुकान मे 17अगस्त को नौकरी शुरू किया था और पीड़िता दुकान मालिक के घर मे बतौर नौकरानी काम शुरू की थी. . पीड़िता के अनुसार दूसरे दिन 18 अगस्त को भी ज़ब वह दुकान संचालक ज्ञान चंद केशरी पुत्र सुदामा केशरी के यहाँ घरेलू कार्य के लिए गयी थी जहाँ पत्नी के नही होने व अकेले पन का फायदा उठाकर प्रातः 10 बजे आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.
 *18 को पुलिस ने दर्ज नही किया मामला*
                                   पीड़िता के अनुसार दुष्कर्म के बाद आरोपी दुकान संचालक ने उसके पति से ही उसके कमरे पर छोड़ने भेजा. जहाँ पीड़िता ने दुष्कर्म की घटना को पति के साथ साझा किया और उसके बाद रिपोर्ट लिखवाने कोतवाली गए जहाँ पुलिस ने रिपोर्ट तो नहीं लिखा बल्कि आरोपी को बचाने व मामले को दबाने पीड़िता को पुरे दिन कोतवाली मे बैठाये रखा और पीड़िता पर रेप केस के स्थान पर दूसरे मामले का आरोप लिखवाने का दबाव दिया गया. पुलिस चंगुल फंसी पीड़िता  ने ज़ब पुलिस के बताये अनुसार आवेदन लिखा तब जाकर उसे रात 11बजे छोड़ा गया.
*पूर्व ननि अध्यक्ष व मीडिया के हस्तक्षेप से  १९ को दर्ज हुआ मामला*
                                   जानकारी के अनुसार पीड़िता  नगर पालिक निगम सिंगरौली के एक पूर्व अध्यक्ष के पास पहुंची.जहाँ अध्यक्ष ने एसपी सिंगरौली से बात किया. इधर मीडिया का भी पीड़िता को साथ मिला जिसके बाद कोतवाली पुलिस दबाव मे आई और काफ़ी जद्दोजहद के बाद 19 अगस्त को आरोपी के विरुद्ध अपराध ककी धारा 64(1),351(2) बी एन एस पंजीबद्ध किया गया. मामला दर्ज होने की खबर के बाद आरोपी दो दो तीन दिन तक पुलिस को  चकमा देता रहा. जिसे पुलिस ने आज दबोच लिया और न्यायालय मे पेश किया गया जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया.

Related Articles

Back to top button