प्रदेश
नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर व मेला सभापति श्रीमती पमनानी ने मेला स्थल का निरीक्षण किया
महावीर अग्रवाल
मंदसौर २५ अक्टूबर ;अभी तक ; नगरपालिका परिषद मंदसौर के द्वारा दिनांक 11 से 30 नवम्बर तक 20 दिवसीय भगवान श्री पशुपतिनाथ महादेव का मेला आयोजित किया जाना है। मेला की तैयारियों का जायजा लेने के लिये कल शुक्रवार को नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर व मेला सभापति श्रीमती भावना पमनानी ने नपा के सभापतिगणों व मेला समिति के सदस्यों के साथ मेला स्थल का निरीक्षण किया तथा मेला की व्यवस्थाओं के संबंध में मेला अधिकारी पी.एस. धारवे व मेला लिपिक राजेन्द्र नीमा को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर व मेला सभापति श्रीमती पमनानी ने संभावित सांस्कृतिक मंच स्थल, पार्किंग स्थल तथा मनिहारी दुकानों के स्थल का निरीक्षण किया तथा यहां मेला के आयोजन हेतु आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर मेला समिति सदस्यगण श्रीमती रेखा राजेश सोनी ऐरावाला, ईश्वरसिंह चौहान एडवोकेट, दीपक गाजवा, श्रीमती माया नीलमचंद भावसार श्रीमती दिव्या अनूप माहेश्वरी, श्रीमती संगीता शैलेन्द्रगिरी गोस्वामी, शा. महाविद्यालय जनभागीदारी समिति अध्यक्ष नरेश चंदवानी, नपा सभापतिगण रमेश ग्वाला, श्रीमती दीपमाला मकवाना, श्रीमती निर्मला चंदवानी, सत्यनारायण भांभी, नपा नेता प्रतिपक्ष रफत पयामी, पार्षदगण श्रीमती बब्बन युसुफ गौरी, आशीष गौड़ एडवोकेट, विक्रम भैरवे, नंदलाल गुजरिया, राकेश भावसार, अनूप माहेश्वरी, शेलेन्द्र गोस्वामी, राजेश सोनी ऐरावाला, बब्बू पमनानी, मो. आरिफ अंसारी, बंशी राठौर, जगदीश बैरागी, नपा उपयंत्री एस.पी. सिंह, नपा के गैराज सहायक जाकिर भाई, संजय खमेसरा भी निरीक्षण में साथ थे। नपाध्यक्ष एवं मेला सभापति के द्वारा मेला को भव्य रूप से आयोजित करने के संबंध में मेला समिति सदस्यों व कर्मचारियों के साथ आवश्यक चर्चा की गई तथा मेला की व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने पर विचार विमर्श भी किया गया।