प्रदेश

मंदसौर ब्रांच द्वारा इमोशनल इंटेलिजेंस पर वेबीनार संपन्न

महावीर अग्रवाल 

मंदसौर ४ नवंबर ;अभी तक ;   सीए मंदसौर ब्रांच द्वारा प्रोफेशनल स्किल समिति आईसीएआई के तत्वाधान में वेबीनार का आयोजन किया गया। भावनात्मक बुद्धि पर आयोजित सेमिनार में 75 से अधिक सीए सदस्यों ने भाग लिया ।
                                 प्रारंभ में स्वागत उद्बोधन मंदसौर शाखा के अध्यक्ष सीए दिनेश जैन ने दिया । श्री दिनेश जैन ने कहा कि यह मंदसौर ब्रांच द्वारा आयोजित प्रथम वेबिनार है। आज इमोशनल इंटेलिजेंस की बहुत ज्यादा आवश्यकता है। बहुत से समाधान भावनात्मक बुद्धि या समझ से हम कर सकते हैं ।
                                      स्पीकर सीए सोनल साबू ने बताया कि एआई के साथ ईआई का बहुत महत्व है। ई आई के जनक डेनियल गोलमैन के अनुसार पांच प्रमुख तत्व ईआई के हैं ! पहला अपने संवेगों  की सही जानकारी रखना, दूसरा अपनी भावनाओं का आत्म प्रबंधन करना, तीसरा आशावादी तरीके से स्वयं को प्रेरित करना, चौथा दूसरों के संवेगों को पहचाना तथा पांचवा दूसरों के संवेगों का संचालन करना। अपने बताया कि ईआई के बेहतर प्रबंधन से रिश्तों को बेहतर बनाए रख सकते हैं। सकारात्मक सोच से हम हर कार्य कुशलता से कर सकते हैं । प्रारंभ में अतिथि परिचय सीए नयन जैन ने दिया। उपाध्यक्ष सीए राजेश मंडवारिया ने विभिन्न प्रश्नोत्तरी को संचालित किया। इस अवसर पर पीएसइसी कमेटी के सीए सम्बित निशा ने भी संबोधित किया। आभार सीए विकास भंडारी ने माना।

 

Related Articles

Back to top button