प्रदेश

गुर्जर समाज के गुर्जर रत्न स्वर्गीय ताराचंद पटेल की मूर्ति का हुआ अनावरण व पुस्तक का विमोचन 

प्रदीप सेठिया
बड़वाह ७ नवंबर ;अभी तक ;   स्वर्गीय ताराचंद पटेल के बारे में सचिन पायलट ने संबोधित करते हुए कहा की स्वर्गीय ताराचंद पटेल हमेशा मुस्कुराते थे हंसते थे उनके चेहरे पर  कभी गुस्सा नहीं देखा उनमें यह कला थी कि अपने समाज के साथ दूसरे समाजों को भी जोड़ कर सबका भला करना था। और समाज के उत्थान में जो उन्होंने कार्य किए हैं वह   शिक्षा के क्षेत्र में हो समाज के संगठित होने के क्षेत्र में और कुरीतियों को दूर करने के लिए उनके उठाए कदम आज भी मिल का पत्थर है।
                            उक्त उद्बोधन रेवा गुर्जर महाविद्यालय परिसर में पूर्व सांसद विधायक रहे स्वर्गीय ताराचंद पटेल के मूर्ति अनावरण के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कहें।
 दिग्विजय सिंह ने ताराचंद पटेल को श्रद्धांजलि देते हुए उनकी उपलब्धि के बारे में बताया कि मैं जब मां नर्मदा की परिक्रमा की और निर्माण के जिन-जिन ग्रामों से में गुजारा तो वहां पर हर ग्राम में  एक भव्य धर्मशाला देखी यह धर्मशाला इस प्रीत पुरुष ताराचंद पटेल के कार्यों को और उनकी सोच के बखान करती है। मैं आज इस मंच से स्वर्गीय ताराचंद पटेल के नाम से सनावद कृषि उपज मंडी के नामकरण की अनुशंसा करता हूं
 पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी ने  कहां की ताराचंद पटेल एक ऐसा व्यक्ति थे  उन्होंने समाज को संगठित किया समाज को शिक्षा के क्षेत्र में समाज को स्वालंबन के क्षेत्र में और कृषि को व्यापार बनाने के लिए जो महत्वपूर्ण भूमिका निभाई उसका परिणाम यह है कि आज निर्माण के हर ग्राम में किसानों की तीन-तीन मंजिला मकान यह उनकी समृद्धि के प्रतीक है हमें ताराचंद पटेल के जो कार्य हैं उनके जो सिद्धांत है उन पर चलकर ही आगे बढ़ना है
 सांसद  विवेक तंखा ने संबोधित करते हुए कहा कि ताराचंद पटेल को में सांसद थे जब से जानता हूं और दिल्ली और दूसरे प्रांतो में अगर खरगोन जिले की कोई पहचान है तो वह ताराचंद पटेल है ताराचंद पटेल के नाम से ही लोग निमाड को पहचानते हैं तो यह बहुत बड़ी उपलब्धि है।
रेवा गुर्जर कॉलेज परिसर में आयोजित गुर्जर समाज के मूर्ति अनावरण और पुस्तक विमोचन के भव्य कार्यक्रम में निमाड के गुर्जर रतन कहे जाने वाले पूर्व सांसद एवं पूर्व विधायक स्वर्गीय ताराचंद पटेल की मूर्ति के अनावरण और उनके जीवन पर लिखी निर्माण का ध्रुव तारा नामक पुस्तक का विमोचन राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राष्ट्रीय गुर्जर महासभा के अध्यक्ष सचिन पायलट ने किया आपके साथ पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह सांसद विवेक तंखा रुस्तम सिंह सांसद बंशीलाल गुर्जर पूर्व पीसीसी अध्यक्ष पुर्व कैबिनेट मंत्री अरुण यादव विधायक सचिन बिरला सचिन यादव नारायण पटेल केदार डाबर झुमा सोलंकी सहीत अनेकों नेता मंच पर विराजित थे। ताराचंद पटेल की पुत्री आरती पटेल ने ताराचंद पटेल की जीवनी पर आधारित पुस्तक के बारे में जानकारी दी।
मंच पर सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह गुर्जर महासभा की ओर से भेंट किए गए।
 कार्यक्रम के अंत में मां सरस्वती का पूजन और दीप प्रज्वलन किया गया उसके पश्चात मूर्ति का अनावरण  किया गया।

Related Articles

Back to top button