रूंज बांध में प्रभावित गरीबों को नहीं मिली मुआवजा राशि, राष्ट्रपति के नाम सौपा ज्ञापन
दीपक शर्मा
पन्ना १२ नवंबर ;अभी तक ; पन्ना जिले की अजयगढ़ तहसील अन्तर्गत ग्राम विश्रामगंज के पास रूंज बांध परियोजना का कार्य चल रहा है, जिसमें सैकड़ों गरीब, किसानों की जमीन घर, मकान डूब क्षेत्र में आ गयें थें तथा उन्हें शासन द्वारा विस्थापित किया गया। लेकिन संबंधित प्रभावितों को लगभग 5 वर्ष बीत जाने के बावजूद मुआवजा राशि प्राप्त नहीं हुई है। अनेक परिवार मुआवजा राशि पूरक आवार्ड पानें के लिए परेशान है। उनके द्वारा अनेकों बार निर्माणाधीन कंपनी का कार्य भी रोका गया तथा शासन प्रशासन से मुआवजा राशि दिलायें जाने की मांग की गई। लेकिन अभी तक उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ है, .
उक्त मामले को लेकर युवक कांग्रेस पदाधिकारी सचिन, भरत मिलन पान्डेय के नेत्रत्व में ग्रामीणों द्वारा एसडीएम कायालय अजयगढ़ पंहुचकर राष्ट्रपति महोदय के नाम ज्ञापन सौपा है तथा राशि दिलायें जाने की मांग की है। ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि शासन द्वारा भाड़ा मजदूरी, भत्ता तीन हजार रूपये निर्धारित किया था, तथा पूर्व से निर्धारित केन्द्र सरकार की गाईड लाईन के अनुसार सभी आवश्यक वस्तुओं का मुआवजा देने की मांग की गई है।