सकल जैन समाज महिला प्रकोष्ठ का महावीर निर्वाण महोत्सव एवं दीपावली मिलन समारोह सम्पन्न
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १३ नवंबर ;अभी तक ; सकल जैन समाज महिला प्रकोष्ठ का महावीर निर्वाण महोत्सव एवं दीपावली मिलन समारोह मनाया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर थी अध्यक्षता की अध्यक्षता समाजसेवी श्रीमती जमना बाफना ने की।
नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने अपने उद्बोधन मे कहा कि, जैन समाज अपने धर्म की शिक्षा अगली पीढ़ी तक पहुंचाने मेअग्रणी है और यह एक सराहनीय कार्य है। जैन समाज एक कुशल प्रबंधक है, आपके सभी कार्य समाज के लिए उदाहरण है।
कार्यक्रम में महावीर जिनालय कुमुद चंद्रिका पाठशाला के बच्चों ने भगवान महावीर के 5 नाम कैसे मिले विषय पर नाट्य प्रस्तुति दी। कार्यक्रम मे हास्य प्रतियोगिता व डांडिया रास का आयोजन भी किया गया। हास्य प्रतियोगिता में श्रीमती चंदा कोठारी, श्रीमती अर्चना कोठारी, श्रीमती सपना तरवेचा, श्रीमती सरिता जैन, श्रीमती नीलू पाटनी, श्रीमती रंजना जैन को पुरस्कृत किया गया। डांडिया रास की प्रतियोगिता मे श्रीमती पायल कोठारी को बेस्ट ड्रेसअप, श्रीमती अंजना जैन एवं श्रीमती भारती अग्रवाल को बेस्ट परफॉर्मर का पुरुस्कार दिया गया।
मंगलाचरण श्रीमती भारती जैन, श्रीमती सारिका नाहटा, श्रीमती शिल्पा दुग्गड़ एवं निधि गोधा ने प्रस्तुत किया। स्वागत भाषण श्रीमती चंचल चौरड़िया ने दिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ अंजलि जैन ने किया और आभार श्रीमती सुनिता चौधरी ने माना।