प्रदेश

नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने उज्जैन पहुंचकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से की मुलाकात पशुपतिनाथ मेला में पधारने हेतु दिया निमंत्रण पत्र

महावीर अग्रवाल 
मंदसौर १३ नवंबर ;अभी तक ;   नगरपालिका परिषद के द्वारा दिनांक 12 नवंबर से 01 दिसंबर 2024 तक 20 दिवसीय भगवान श्री पशुपतिनाथ महादेव का मेला आयोजित किया जा रहा है इस मेल में प्रदेश के जनप्रतिनिधि भी आए और मेला का गौरव बड़ाये , इसके लिए नगर पालिका परीषद व पशुपतिनाथ मेला समिति प्रयासरत है
                                                  इसी के अंतर्गत कल नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर ने मेला समिति के सभापति श्रीमती भावना जयप्रकाश पमनानी एवं मेला समिति के सदस्यों के साथ उज्जैन पहुंचकर यहां सीएम हाउस में मध्य प्रदेश शासन के माननीय मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से मुलाकात की और उन्हें पशुपतिनाथ मेला में पधारने हेतु आमंत्रण पत्र भी सोपा।  साथ ही मेला आयोजन के लिए मध्य प्रदेश शासन के संस्कृति विभाग से नगर पालिका को अनुदान राशि देने की भी मांग की।
                                      मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर को कहा कि वह पशुपतिनाथ मेला में आने का पूरा-पूरा प्रयास करेंगे तथा नगर पालिका परिषद के द्वारा जो राशि की मांग की गई है उसका परीक्षण कराकर जो भी हो सकता है करने का प्रयास करेंगे इस अवसर पर  मेला समिति के सदस्यगण श्रीमती माया भावसार दीपक गाजवा ईश्वर सिंह चौहान पार्षद प्रतिनिधि अनूप माहेश्वरी बब्बु   भाई पमनानी राकेश भावसार मेला लिपिक राजेंद्र नीमा भी साथ थे नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने उज्जैन के सीएम हाउस पहुंचे अन्य जनप्रतिनिधियों से भी चर्चा की

Related Articles

Back to top button