प्रदेश
विचार क्रांति प्रोत्साहन परिषद् द्वारा स्वयंसेवक हिमांशु पांडेय को मिला मानव सेवा रत्न सम्मान
महावीर अग्रवाल
मंदसौर १४ नवंबर ;अभी तक ; पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, मंदसौर के पर्यावरण सेवक हिमांशु पांडेय को पर्यावरण के क्षेत्र में बेहतरीन कार्यों के लिए विचारक्रांति प्रोत्साहन परिषद् द्वारा भारत मानव सेवा रत्न सम्मान – 2024 से सम्मानित किया गया।
यह सम्मान परिषद् के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार जायसवाल विचारक्रांति, सिंगरौली, मध्यप्रदेश के नेतृत्व में सम्पूर्ण देश भर में 13 क्षेत्रों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे, जिसमें मंदसौर, मध्यप्रदेश के हिमांशु पांडेय का चयन पर्यावरण श्रेणी से हुआ है।
हिमांशु पांडेय का इस सम्मान के लिए चयन होने पर प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, मंदसौर के प्राचार्य डॉ.डी.सी. गुप्ता, जिला संगठक, रासेयो डॉ.के.आर. सूर्यवंशी, राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ.अनिल कुमार आर्य ने पर्यावरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों की सराहना की और शुभकामनाओं के साथ उज्जवल भविष्य की कामना की ।