प्रदेश

बाइक की आपसी टक्कर में तीन युवकों की घटनास्थल पर मौत

आनंद ताम्रकार

बालाघाट १५ नवंबर ;अभी तक ;  वारासिवनी के गटापायली में सुबह करीब 7.45 बजे दो तेज रफ़्तार बाइकों की जबरदस्त भिड़ंत में बाइक सवार 3 लोंगो की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गए जिन्हें जिलाअस्पताल रेफर किया गया हैं ।घटना इतनी जबरदस्त थी कि दोनो बाइकों के परखच्चे उड़ गए हैं। मृतक जराहमोहगाव एवँ बोटेझरी गाँव के निवासी हैं। रिश्तेदार की अंत्येष्टि के लिए जा रहा था मृतक सुनील

                                     घटना के बाद परिजनों ने बताया कि मृतक सुनील मदन झाड़ेकर 40 वर्ष रिश्तेदारी में हुई गमी में शामिल होने किसी गाँव जा रहा था जिसे कोचेवाही रेलवे स्टेशन तक छोड़ने के लिए उसका दोस्त पवन तुलसीराम उमरे 45 वर्ष बाइक क्रमांक हीरो साइन एमपी 50 एमएस 6419 से तेज रफ़्तार से जा रहा था कि तभी कोचेवाहि की ओर से तेज रफ़्तार से आ रही बाइक से आमने सामने की जबरदस्त भिडंत हो गई  .

भिड़त इतनी जबरदस्त थी कि घटना में बोटेझरी के अमृत टोला निवासी थानसिंह राणा 45 वर्ष एवँ जराहमोहगांव निवासी दोनो युवकों सुनील मदन झाड़ेकर एवँ पवन तुलसीराम उमरे की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अमृत टोला बोटेझरी निवासी प्रदीप मर्सकोले 21 एवँ पेंडिटोला रमरमा निवासी गिरीश कुमरे 25 बुरी तरह से घायल हो गए हैं जिनकी गम्भीर हालत को देखते हुए पुलिस एम्बुलेंस से जिलाअस्पताल ले जाया गया हैं।

साथियों के साथ ड्यूटी पर जा रहा था मृतक

बताया जा रहा हैं कि बोटेझरी के अमृतटोला निवासी थानसिंग फुदुलाल राणा 45 वर्ष अपने साथियों प्रदीप एवँ गिरीश के साथ बाइक से हथौड़ा गाँव स्थित माइंस में कार्य करने जा रहा था इस दौरान हुई घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

आवाज सुनते ही दौड़े ग्रामीण—

सुबह सुबह करीब  पौने आठ बजे हुई दो बाइकों की जबरदस्त भिड़ंत की आवाज सुनकर ग्रामीण भी डर गए जब उन्होंने बाहर आकर देखा तो उन्हें सामने एक्सीडेंट का भयानक मंजर नजर आया जब ग्रामीणों ने पास जाकर देखा तो पांचों युवक खून से लथपथ पड़े थे जिनमें से 3 की मौके पर ही मौत हो गई थी ।

सूचना पर तत्काल पँहुचा पुलिस बल

ग्रामीणों ने गाँव में हुई इस दर्दनाक दुर्घटना की सूचना तत्काल वारासिवनी पुलिस को दी जिस पर तत्काल थाने का बल डायल 100 एवँ 108 एम्बुलेंस को लेकर मौके पर पँहुचा और दोनो घायलों को तत्काल एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल भेजने के बाद 3 मृतकों के शवों का पंचनामा कार्यवाही के बाद 3 शवों को वारासिवनी स्थित शव विच्छेदन गृह में लाकर पीएम करवाकर मामले को जाँच में लिया हैं।

मृतक के परिजनों से मिले विधायक विवेक विक्की पटेल

घटना की जानकारी मिलते ही वारासिवनी-खैरलांजी क्षेत्र के विधायक विवेक विक्की पटेल मृतक के परिजनों से मिलने सिविल हॉस्पिटल पहुंचे और परिवार वालों से जानकारी एकत्रित कर हुई घटना का दुःख व्यक्त किया हैं

Related Articles

Back to top button