प्रदेश

बारातियों से भरी ईको कार की स्कॉर्पियो से टक्कर, दूल्हे के भाई और रिश्तेदार की मौत

mayank sharma

खंडवां 18 november ;abhi tak; रविवार को डालकी गांव से बुरहानपुर के लिये निकली बारातियों से भरी ईको कार   खंडवा  खरगौन रोड पर एक क्रॉसिंग पर सामने से आ रही एसडीएम लिखी स्कॉर्पियो से उसकी टक्कर हो गई। हादसे में ईको कार में सवार दूल्हे के भाई रामलाल मांगीलाल (50) और रिश्तेदार शोभाराम नाथू प्रजापत (50) की मौत हो गई। वहीं, 6 लोग घयल हो गये। इनमें पांच बाराती और स्कॉर्पियो का ड्राइवर शामिल है।सभी घायलों का इलाज खरगोन के जिला अस्पताल में चल रहा है।

मामले की जांच कर रहे एएसआई श्रीराम भूरिया ने बताया कि  बाराती तीन कारों में सवार थे। बारात की एक कार आगे निकल गई थी, जबकि हादसे का शिकार हुई कार बीच में चल रही थी। इस कार में दूल्हा नहीं था।

उन्होने बताया कि हादसे में धर्मेंद्र पिता अमीचंद, राधाबाई पति कैलाश, कैलाश पिता राजाराम, और जगदीश पिता अमीचंद घायल हुए हैं। ये सभी लोनारा, डालकी और टांडाबरूड गांव के निवासी हैं। स्कॉर्पियो का ड्राइवर साबिर पिता आमिर खान भी घायल हो गया है।

एसडीएम  का  लेबल लगी स्कॉर्पियो का ड्राइवर खंडवा से गाड़ी की सर्विसिंग कराकर सेंधवा लौट रहा था। यह वाहन सेंधवा एसडीएम का  है। हादसे में घायल जगदीश प्रजापत ने बताया कि वे लोग डालकी से बुरहानपुर शादी में जा रहे थे। इस दौरान क्रॉसिंग पर सामने से आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने उनकी कार को टक्कर मार दी। उनकी गाड़ी में कुल छह लोग सवार थे। जिस स्कॉर्पियो से हादसा हुआ, वह बड़वानी जिले के सेंधवा एसडीएम की बताई जा रही है।

Related Articles

Back to top button