प्रदेश
कोटा – बाँसवाड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण में संसदीय क्षेत्र के ज़िम्मेदार जनप्रतिनिधियों की निष्क्रियता उजागर
mahaveer agrwal
मन्दसौर 18 november ;abhi tk;l कोटा – बाँसवाड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण में संसदीय क्षेत्र के ज़िम्मेदार जनप्रतिनिधियों की निष्क्रियता उजागर हुई । माफ़ी माँगने की जगह श्रेय ले रहे हैं ।
डाक्टर संपत स्वरूप जाजू पूर्व विधायक एव कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने एक बयान में कहा कि 19 नवम्बर 2017 को स्वीकृत राष्ट्रीय राजमार्ग विगत सात वर्षों से केवल काग़ज़ी कार्यवाही में लगा रहा और अब वर्ष 2024 में जाकर भूमि अधिग्रहण की कार्यवाही की शुरुआत हो रही हैं ।
उन्होंने कहा कि मंदसौर संसदीय क्षेत्र के ज़िम्मेदार लोगो ने सन् 2019 के लोकसभा और 18 के विधानसभा क्षेत्र में बहुत श्रेय लिया ! मंदसौर संसदीय क्षेत्र के मंदसौर , मलाहरगढ़ , मनासा और जावद विधानसभा क्षेत्र से हो कर गुजरेगा ।
कृपया जानकारी देंगे इस राष्ट्रीय राजमार्ग की स्वीकृति सात वर्ष पूर्व हुई थी और बजट ऐंटॉंक भी कर दिया था दिया समय सीमा भी तय की गई थी! यह क्षेत्र का दुर्भाग्य हैं कि केंद्र सरकार का जो विभाग समयसीमा से पूर्व कार्य करवाने के लिये जाना जाता हैं का यह प्रोजेक्ट स्थानीय जनप्रतिनिधियों के स्वार्थ और निष्क्रियता के कारण सात वर्ष बाद जागृत हुआ ।
डॉ जाजू ने कहा कि यह मार्ग केंद्रीय मंत्री श्री गड़करी जी के मंत्रालय के अधीन हैं । संपूर्ण भारत में गड़करीजी के मंत्रालय द्वारा दी गई समय सीमा से पूर्व कार्य हुए हैं और हो रहे हैं । क्या कारण हैं कि मंदसौर संसदीय क्षेत्र में गड़करीजी के विभाग के कार्य गति से धरातल पर नहीं उतर पा रहे हैं । क्षेत्र के ज़िम्मेदार जनप्रतिनिधियो को माफ़ी माँगना चाहिए कि नीमच ज़िले का एक मात्र स्वीकृत राष्ट्रीय राजमार्ग सात साल बाद भी शुरू नहीं हुआ ।