प्रदेश

सकल जैन समाज के द्वारा भगवान महावीर स्वामी के पांच दिवसीय जनकल्याणक महोत्सव का शुभारंभ

महावीर अग्रवाल 

मन्दसौर १७ अप्रैल ;अभी तक;  सकल जैन समाज मंदसौर के द्वारा तीर्थंकर भगवान श्री महावीर स्वामी के जन्मकल्याणक को मनाने हेतु पांच दिवसीय महोत्सव का कल बुधवार को शुभारंभ हुआ। महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर श्री गोपालकृष्ण गौशाला परिसर में वीर पुत्र दिवस समारोह का आयोजन वीर पुत्र जय मंदसौर, श्री गोपालकृष्ण गौशाला समिति, जैन सोश्यल ग्रुप के द्वारा संयुक्त रूप से  किया गया।
                                 कार्यक्रम के प्रारंभ में सकल जैन समाज के नवमनोनीत अध्यक्ष दिलीप लोढ़ा, संयोजक सुरेन्द्र लोढ़ा के द्वारा जैन ध्वज को फहराया गया। वीर पुत्र जयं कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मंदसौर विधायक विपिन जैन, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनिल कियावत शामिल हुए। इन दोनों अतिथियों एवं सकल जैनसमाज के मनोनीत सभी पदाधिकारियों का श्री गोपालकृष्ण गौशाला समिति एवं जैन सोश्यल ग्रुप मेन के द्वारा माला पहनाकर एवं शाल ओढ़ाकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में सकल जैन समाज के निवृत्तमान अध्यक्ष प्रदीप कीमती, वीर पुत्र जयम के संयोजक राजमल गर्ग अंकित, पूर्व अध्यक्ष शांतिलाल बड़जात्या, सकल जैन समाज के उपसंयोजक संजय मुरड़िया, अशोक मारू, महामंत्रीगण सुनील तलेरा, सुरेन्द्र अग्रवाल गोपी, कोषाध्यक्ष विकास भण्डारी, निवृत्तमान कार्यकारी अध्यक्ष नरेन्द्र मेहता, नवमनोनीती महामंत्री प्रतापसिंह कोठारी, श्री गोपालकृष्ण गौशाला अध्यक्ष पारसमल लोढ़ा, प्रधानमंत्री जगदीश चौधरी, जैन सोश्यल ग्रुप मेन अध्यक्ष संजय दोषी, सचिव राजेश सिंघवी, जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक श्रीसंघ अध्यक्ष अरविन्द बोथरा, वीर पुत्र जयं के महासचिव अक्षय मारू, सिद्धार्थ पामेचा, जयेश डांगी भी मंचासीन थे। इस अवसर पर सकल जैन समाज के पदाधिकारियों ने गौशाला में आश्रय प्राप्त गौवंश को महावीर जन्मकल्याणक के उपलक्ष्य में आहार भी कराया। इस अवसर पर जेएसजी मेन के द्वारा सभी जैन समाज के पदाधिकारियों का माला एवं शाल ओढ़ाकर सम्मान भी किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक विपिन जैन ने कहा कि भगवान महावीर के विचार आज की दुनिया में सबसे अधिक प्रासंगिक है। प्रभु महावीर का जन्म कल्याणक महोत्सव हम सभी मिलजुल कर मनावे। जैन समाज की दान, तप की जो प्रवृत्ति है वह अन्य समाजों के लिये भी प्रेरणादायी है। अनिल कियावत ने कहा कि वर्तमान समय में हिंसा की प्रवृत्ति बड़ी है। हिंसा के साधन बड़ने के कारण हमें घर-घर में अहिंसा का संदेश पहुचाना है ताकि हम हिंसा से दूर रहे। सकल जैन समाज संयोजक सुरेन्द्र लोढ़ा ने कहा कि मंदसौर में सकल जैन समाज विगत कई वर्षो से भगवान महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव मनाता आ रहा है। हम सभी को पांच दिवसीय समारोह में शामिल होकर इस महोत्सव की गरीमा बड़ाना है। आपने इस अवसर पर रात्रि भोजन त्याग की अवधारणा पर भी बल दिया। कार्यक्रम में सकल जैन समाज युवा प्रकोष्ठ के रितेश पोखरना, अभिनव जैन, समाजसेवी हिम्मत डांगी, कपिल भंडारी, कमल कोठारी, जवाहरलाल जैन, अजीत नाहर, शिखर डूंगरवाल, महेन्द्र राका, इशान जैन, अशोक जैन चयन, पियुष जैन, अजय पोरवाल, नरेन्द्र चौधरी, संजय जैन श्वेता, बलवंत कोठारी, विजय सुराना, दिनेश लोढ़ा, संजय लोढ़ा, सिद्धार्थ पामेचा, कपिल नाहटा, अजीत जैन थम्बावाला, राजेन्द्र पामेचा, राकेश दुग्गड़, मयुर सुराना सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। संचालन संजय लोढ़ा एवं अक्षय मारू ने किया तथा आभार राजेश सिंघवी ने माना।
फोटो संलग्न-

युवा प्रकोष्ठ द्वारा शीतल जल मंदिर का शुभांरभ- गौशाला में कार्यक्रम के उपरांत सकल जैन समाज के पदाधिकारीगण खनपुरा मेन रोड़ स्थित  नायरा पेट्रोल पंप पहुंचे जहां युवा प्रकोष्ठ निर्विकार रातड़िया ने इस शीतल जल मंदिर स्थापित करने का धर्मलाभ प्राप्त किया। इस अवसर पर रातड़िया परिवार के शिखरचंद रातड़िया, कांतिलाल रातड़िया सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिकगण भी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button