प्रदेश
गुदरी फूड पॉइजनिंग मामले में खाद्य विभाग चिकन मटन वालों पर क्यों मेहरबान-सरदार कुणाल श्रीवास्तव
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २१ अप्रैल ;अभी तक; श्रीराम युवा सेना के प्रदेश अध्यक्ष सरदार कुणाल श्रीवास्तव ने बताया कि विगत दिनों गुदरी में रमजान इफ्तार के कार्यक्रम में हुए फूड पायजेनिंग में सैकड़ों लोगों की तबियत खराब हो गई तथा उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया। इस मामले के घटित होने के बाद कलेक्टर के निर्देश पर खाद्य विभाग का अमला जागा तथा आनन फानन में कार्यवाही करने के नाम पर मावों की दुकान पर पहुंचकर सेम्पल ले लिये। क्योंकि इफ्तार कार्यक्रम में मावे की मिठाई बनी थी। लेकिन यहां यह भी प्रश्न है कि क्या उक्त कार्यक्रम में मिठाई ही बनी थी ? अगर नहीं तो उस कार्यक्रम में अन्य खाद्य सामग्री भी बनी थी लेकिन खाद्य विभाग ने सिर्फ मावे का ही सैम्पल लिया जबकि यह भी चर्चा है कि इस पार्टी में चिकन मटन भी बना था जिसके कारण फूड पॉइजनिंग हुई लेकिन खाद्य विभाग अमले ने एक भी चिकन मटन की दुकान से सैंपल नहीं लिये जिससे सिद्ध हो रहा है कि खाद्य विभाग की वहां से स्वार्थ सिद्धी हो रही है।
श्री श्रीवास्तव ने कहा कि बढ़ती गर्मी में खाद्य अमला अधिक सक्रिय होना चाहिये। आखा तीज से शादिया भी शुरू हो रही है लेकिन खाद्य विभाग हमेशा बड़ी घटनाएं होने का इंतजार करता है और आला अधिकारियों के निर्देश पर ही कार्यवाही करता है। दूसरी ओर बताया गया कि खाद्य विभाग द्वारा जो सैम्पल लिये गये उनकी रिपोर्ट भी महिनों बाद आती है जब तक तो वह खराब या मिलावटी खाद्य सामग्री बिककर लोगों द्वारा खा ली जाती है। याने मात्र सेम्पल की लेकर ही इतिश्री कर ली जाती है।
श्रीवास्तव ने कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव से मांग की है कि ऐसे सुस्त व निष्क्रिय खाद्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश देकर उन्हें सक्रिय किया जाये तथा अब तक जो सैम्पल लिये गये है उनकी लेबोरेटरी से क्या रिपोर्ट आई है उसे सार्वजनिक किया जाये। तथा विगत दिनों गुदरी में हुई दुर्घटना के भोजन में उपयोग में आई हर सामग्री के सैंपल लेकर दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही कराई जाये।