प्रदेश

केबिनेट मंत्रियों जगदीश देवड़ा व हरदिप सिंह डंग ने खेली कबड्डी, तो विधायक धाकड़ ने रस्सा कस्सी मंे हाथ आजमाए

महावीर अग्रवाल
मंदसौर २१ अप्रैल ;अभी  तक;  सांसद खेल महोत्सव में लगातार खिलाडी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे है। प्रतिभागी खो-खो, कबड्डी, रस्सा-कस्सी, मैराथन दौड़ एवं सितौलिया जैसे पांरपरिक खेलों में अपना लोहा मनवा रहा है। वहीं जनप्रतिनिधी भी बच्चों के साथ मिलकर अपने पुराने दिनों को बच्चों के साथ साझा कर रहे है कि किस प्रकार वे बचपन में इन खेलों को खेलकर बड़े हुए है। वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने संजीत तो केबिनेट मंत्री हरदिप सिंह डंग ने शामगढ़ मंे बच्चों के संग कबड्डी खेली। वहीं विधायक देवीलाल धाकड़ से खडावदा में रस्सा-कस्सी खेल का आंनद लिया।
                                    शुक्रवार को सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत मंदसौर जिले में संजीत, शामगढ़, खडावदा, मल्हारगढ़ व ढाबला माधोसिंह मंे खेल स्पर्धा का आयोजन हुआ। अयोजन में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने कहा कि सांसद-खेल-महोत्सव ने ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों के प्रति जागरूकता के नए आयाम स्थापित किए हैं। छोटे-छोटे गांव तक बच्चों में खेलों के प्रति उत्साह प्रकट हुआ है। बच्चे आगे भी इन्ही पांरपरिक खेलांे से जुडे और देश सहित जिले का नाम रोशन करें।  सांसद खेल महोत्सव में देवीलाल धाकड़, चंद्रप्रक्ष पंडा, राजेश सेठिया, राजेश चौधरी, रंजीतसिंह चौहान, उमराव सिंह चौहान मनुप्रिया विनीत यादव, अभिषेक मान्द्लिया, अजय तिवारी, रमेश धाकड़, चांदमल पाटीदार, धीरप सिंह, प्रकाश बंजारा, मनोज मेघवाल, राजकुमारी तिवारी, राधेश्याम पाटीदार, नानालाल अटोलिया, सतीश खुराणा, राहुल मुजावादिया , राजेंद्र राणा , शरद जैन , प्रह्लाद डांगी , पप्पू सोनी आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button