प्रदेश
लायंस क्लब द्वारा ग्राम उदपुरा के शासकीय माध्यमिक विद्यालय में शैक्षणिक सामग्री वितरित
महावीर अग्रवाल
मंदसौर ११ जुलाई ;अभी तक; सेवा ही हमारा संकल्प है और सेवा ही हमारी पुंजी है। उक्त बात लायन अध्यक्ष डॉ. मजहर हुसैन ने शासकीय माध्यमिक विद्यालय उदपुरा के विद्यार्थियों को पुस्तक वितरण कार्यक्रम में कही। उन्होनंे बच्चों से कहा कि आज के बच्चे देश का भविष्य है। आप लोग पढ़ोगे, आगे बढ़ोगे और आप में से कोई विद्यार्थी डॉक्टर, कोई व्यापारी, कोई इंजीनियर, कोई किसान बने ताकि वह अपने गांव का नाम रोशन करेगा। आप अपने-अपने क्षेत्र जिसमें आपकी रूचि हो उसमें आगे बढ़े, अपने गुरूजनों का मार्गदर्शन ले।
कार्यक्रम के प्रारंभ में मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण पूजा अर्चना सभी अतिथियों ने की। स्वागत गीत विद्यालय की बालिकाओं ने प्रस्तुत किया। शब्दों से स्वागत स्कूल के प्रधानाध्यापक श्री गोविन्दसिंह पाटीदार ने किया। डॉ. देवेन्द्र पुराणिक ने भी अपने उद्बोधन में बच्चों को प्रेरणा दी तथा क्लब की सेवा कार्यों की जानकारी प्रस्तुत की।
कार्यक्रम में गांव की सरपंच श्रीमती लीलादेवी अहिरवार की उपस्थिति में लायंस क्लब द्वारा शासकीय माध्यमिक विद्यालय के 95 छात्र-छात्राओं को शैक्षणिक सामग्री वितरित की। तत्पश्चात विद्यालय परिसर में 25 पौधों को लगाया जिनकी सुरक्षा की जवाबदारी विद्यालय के गुरूजनों ने ली। इस अवसर पर लायन पंकज पोरवाल, सुभाष बग्गा भी उपस्थित थे। संचालन लायन आशीषसिंह मण्डलोई ने किया एवं आभार सहसचिव सिद्धार्थ पोरवाल ने माना। विद्यालय परिवार के सुभाष पाटीदार, रूसमाल ओहारी, प्रवीण कपूर, भूपेन्द्रकुमार सिसौदिया का सहयोग भी क्लब को मिला।