प्रदेश

इंदौर से टीही तक रेल लाइन चालू

महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १७ जुलाई ;अभी तक;  पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के इंदौर से दाहोद के मध्य नई रेल लाइन निर्माण कार्य चालू है ।इसमें इंदौर से टीही तक लगभग 21 किलोमीटर खंड का कार्य पूर्ण होकर इस खंड को चालू कर दिया गया है। दाहोद से कटवाड़ा तक लगभग 12 किलोमीटर खंड का कार्य पूर्ण हो चुका है। कटवाड़ा से झाबुआ के मध्य अर्थ वर्क एवं अन्य कार्य प्रक्रिया अधीन है। इसी के तहत कटवाड़ा से आगे  दाहोद से लागत 23 किलोमीटर दूरी पर पिटोल में प्रस्तावित नए स्टेशन भवन शिलान्यास सांसद दाहोद श्री जसवंत सिंह भाभोर द्वारा विधायक दाहोद कनैयालाल किशोरी एवं अन्य  गणमान्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
                           इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्री रजनीश कुमार सहित वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय), वरिष्ठ मंडल इंजीनियर(पश्चिम) सहित अन्य अधिकारी एवम कर्मचारी उपस्थित रहे।
                            दाहोद इंदौर नई रेल लाइन जिसकी कुल लम्बाई 204.76 किलोमीटर एवम कुल लागत लगभग 1640 करोड़ है। पिटोल स्टेशन भवन का निर्माण लगभग 2.75 करोड़ की लागत से की जा रही है।

Related Articles

Back to top button