जेएसजी मेन के दो दिवसीय जैनत्व धार्मिक संस्कार शिविर का आयोजन हुआ

महावीर अग्रवाल 

मन्दसौर २३ मई ;अभी तक;  जैन सोशल ग्रुप मेन मंदसौर द्वारा आयोजित दो दिवसीय धार्मिक संस्कार शिविर के अंतिम दिन 6 वर्ष से 16 वर्ष तक के बच्चों के लिए संस्कार शिविर सायं 6 से 7 तक रूपचांद आराधना भवन पर आयोजित किया गया। शिविर में परम पूज्यसाध्वी श्री स्नेहझरा श्रीजी महाराज साहब द्वारा बच्चों को अपने दैनिक जीवन में समय पर खेलना, पढ़ना, अपने परिवार व अपनेधर्म के साथ दैनिक जीवन बिताना इस पर विस्तृत बच्चों को समझाया गया। संस्कार शिविर के अंतिम दिन लगभग 112 बच्चों ने शिविर में भाग लिया।
                                      दो दिवसीय धार्मिक संस्कार शिविर के प्रथम दिवस परम पूज्य साध्वी श्री स्नेहझरा श्री जी म.सा. की निश्रा में 6 से 16 साल तक के लगभग 70 से 80 बच्चों ने  भाग लिया महाराज श्री ने धर्म के साथ जैनत्व जीवन कैसे जिए  इस पर बच्चों को जानकारी दी गई। दूसरे दिन बच्चों के (अभिभावकों) बड़े जनों (महिलाएं एवं पुरुष) के लिए धर्म के साथ लाइफ मैनेजमेंट-घर व समाज में नई व पुरानी पीढ़ी में कैसे सामंजस्य बिठाया जाए विषय पर परम पूज्य साध्वी स्नेहझराश्री जी म.सा.ने अपने ओजस्वी वक्तव्य से शिविर में उपस्थित लगभग 280 से 300 महिलाएं एवं पुरुषों को समझाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सकल जैन समाज अध्यक्ष प्रदीप कीमती उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि का ग्रुप अध्यक्ष संजय जैन श्वेता, रूपचांद आराधना भवन प्रमुख दिलीप डांगी व ग्रुप परिवार से स्वागत किया।
कार्यक्रम के समापन पर रूपचांद आराधना भवन के प्रमुख दिलीप डांगी द्वारा अपने उद्बोधन में जैन सोशल ग्रुप मेन मंदसौर द्वारा इस दो दिवसीय संस्कार शिविर आयोजन की प्रशंसा की गई एवं आम जनों से यह अपील की गई कि इस प्रकार के शिविर आयोजन से बच्चों में धर्म के प्रति जानकारियां प्राप्त होती हैं बच्चे संस्कारित होते हैं समय-समय पर इस प्रकार के शिविर आयोजित होते रहना चाहिए।
जैन सोशल ग्रुप मेन मंदसौर अध्यक्ष अध्यक्ष संजय जैन श्वेता ने अपने उद्बोधन में बताया कि जैन सोशल ग्रुप इंटरनेशनल फेडरेशन मध्य प्रदेश रीजन द्वारा मई माह में पूरे प्रदेश में जैन धार्मिक संस्कार शिविर का आयोजन किया जा रहा है रीजन के इसी निर्देश का पालन करते हुए जैन सोशल ग्रुप मंदसौर मेन द्वारा दो दिवसीय संस्कार शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर में साध्वी स्नेहझरा श्रीजी म.सा. आदि ठाणा का सानिध्य प्राप्त हुआ। जैन सोशल ग्रुप मेन मंदसौर परिवार की तरफ से साध्वी श्री महाराज साहब के चरणों में कोटि वंदन करता हूं एवं रूप चांद आराधना भवन श्री संघ का धन्यवाद करता हूं कि आपने हमें यह शिविर आयोजित करने की स्वीकृति प्रदान की हमें अपने ग्रुप के  सभी पूर्व अध्यक्षों एवं वरिष्ठजनों का भरपूर सहयोग मिला।
शिविर समापन के अवसर पर ग्रुप संरक्षक विजय सुराणा, संयोजक संजय लोढ़ा, झोन कॉर्डिनेटर कपिल भंडारी,  पूर्व अध्यक्ष उज्जवल मेहता, उपाध्यक्ष कमलेश मारू सह सचिव गौरव सुराणा कोषाध्यक्ष कुशल नाहर, वीरेंद्र कुदार, संजय दोशी, दिलीप डांगी, संजय चौधरी, प्रमोद जैन, सुनील जैन, आदि कई ग्रुप परिवार एवं समाज जन उपस्थित थे। आभार  ग्रुप सचिव नरेंद्र चौधरी ने व्यक्त किया। अंत में बच्चों को गिफ्ट व बड़ों को प्रभावना वितरित किया गए।