प्रदेश

साध्वी श्री अर्हताश्रीजी की प्रेरणा से रूपचांद आराधना भवन में हो रही तपस्यायें

महावीर अग्रवाल

मन्दसौर १८ जुलाई ;अभी तक;  चौधरी कॉलोनी स्थित रूपचांद आराधना भवन में चातुर्मास हेतु विराजित प.पू. साध्वी श्री अर्हता श्रीजी म.सा. आदि ठाणा 4 की पावन प्रेरणा व सानिध्य में कई तपस्यायें चल रही है। 2 जुलाई को चातुर्मास प्रारंभ होने के बाद 14 श्राविकायें कण्ठावरन तप कर रही है। इस 37 दिवसीय तप में श्राविकायें एकासना, उपवास के तप करने का धर्मलाभ ले रही है। प्रतिदिन लगभग 20 श्रावक श्राविकायें आयम्बिल तप भी कर रहे है अर्थात 20 श्रावक श्राविकाये 24 घण्टे में मात्र एक बार स्वाद रहित आहार ग्रहण कर आत्मकल्याण के उद्देश्य से तप कर रहे है। प्रतिदिन भगवान शांतिनाथजी का शक स्तव महाभिषेक भी हो रहा है। कल मंगलवार को संदीप कुमार नंदलाल धारीवाल परिवार की ओर से अभिषेक हुआ।

प्रतिदिन हो रहे है प्रवचन- प्रतिदिन प्रातः 9 से 10 बजे तक रूपचांद आराधना भवन चौधरी कॉलोनी में साध्वीजी के प्रवचन हो रहे है। धर्मालुजन पहुंचकर धर्मलाभ ले रहे है।

Related Articles

Back to top button