ककरहटी में गोली चली, युवक की मौत
दीपक शर्मा
पन्ना २१ अगस्त ;अभी तक; पुलिस थाना कोतवाली अंतगर्त ककरहटी में सीने में गोली लगने से युवक की मौत हो गई। परिजनों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्ट मार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि युवक ने आत्महत्या की है या किसी अन्य व्यक्ति ने गोली मारी है। मृतक के पड़ोस में रहने वाले संजय यादव ने पुलिस चैकी ककरहटी को शनिवार दोपहर सूचना दी कि ककरहटी के बठिया मोहल्ला में गोली चल गई है। 25 वर्षीय शोभित यादव के सीने में गोली लगने से मौत हो गई है। सूचना पाकर ककरहटी पुलिस चैकी प्रभारी जीएस बाजपेयी मौके पर पहुंचे। मौके पर मृतक का भाई और भाभी मौजूद थे। दोनों ने पुलिस को आत्महत्या करना बताया है।
मामला संदिग्ध-सागर से बुलाई एफएसएल टीम-
गोली लगने से युवक की मौत के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। सागर से एफएसएल टीम को बुलाया गया। एफएसएल टीम देर शाम ककरहटी पहुंची। पुलिस को परिजनों के बयान संदिग्ध लग रहे है। पुलिस सभी पहलुओं के आधार पर मामले की जांच कर रही है। पुलिस पतासाजी करने में जुटी है कि युवक ने खुद को गोली मारी है या किसी और ने गोली चलाई है।कट्टे की गोली सीने में लगी
पुलिस ने पड़ताल में पाया कि युवक को जिस कट्टे से गोली लगी है वह अवैध है। ऐसे में पुलिस यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि अवैध हथियार कैसे पहुंचा। गौरतलब है कि मृतक शोभित यादव और संदीप यादव सगे भाई हैं। दोनों सतना जिले के नागौद के रहने वाले हैं। इनके माता-पिता की बचपन में मृत्यु हो गई थी। माता-पिता की मौत के बाद दोनों भाई पालन-पोषण ननिहाल ककरहटी में हुआ। दोनों ककरहटी में ही निवास कर रहे थे। मृतक के बड़े भाई संदीप की हाल ही मैं शादी हुई है।
इनका कहना है –
ककरहटी गांव में गोली लगने से युवक की मौत का मामला सामने आया है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान रख मामले की जांच कर रही है। जिससे युवक की मौत की हकीकत सामने आ जाए।
सांई कृष्ण एस थोटा एसपी पन्ना