प्रदेश

अक्षय तृतीया तिथि पर निकली परशुरामजी की भव्य शोभायात्रा रैली, 29 मई को होगा बटुकों का सामूहिक व्रतबन्ध कार्यक्रम

मंडला संवाददाता
मंडला २२ अप्रैल ;अभी तक; माहिष्मती सर्व ब्राम्हण सभा मंडला द्वारा भगवान परशुरामजी का प्राकट्योत्सव जिले भर में 22 अप्रैल 2023 को धूमधाम से मनाया गय। इस अवसर पर शनिवार को भगवान परशुराम की पूजन अर्चन के बाद महाराजपुर स्थित बजरंग चौराहे से विशाल वाहन रैली एवं शोभायात्रा शुरू हुई
                            रैली में आकर्षण का प्रमुख केंद्र भगवान परशुराम की सजीव झांकी रही। रैली में शामिल सभी विप्रजन कुर्ता, पैजामा, साफा धारण कर रैली में शामिल हुए। रैली नेहरू स्मारक से होते हुए बिंझिया तिराहा, लालीपुर तिराहा, चिलमन चौक होते हुए भगवान श्रीराम मंदिर पहुंची। यहां से आगे बढते हुए रैली बड़ चौराहा, कमानिया गेट होते हुए नाव घाट स्थित भगवान परशुराम के मंदिर पहुंचकर संपन्न हुई। यहां भोग प्रसादी वितरण किया गया।
29 अप्रैल को होगा व्रतबंध
                             इसी तरह सामूहिक व्रतबन्ध का भी कार्यक्रम 29 मई 2023 को आयोजित किया गया है जिसमे व्रतबन्ध के लिए बटुकों के नाम आना प्रारम्भ हो गए हैं। जानकारी के अनुसार, इस वर्ष 101 बटुकों के व्रतबंध किये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इन दोनों कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए रैली संचालन समिति, महिला समिति, पूजन व्यवस्था समिति, प्रचार प्रसार समिति, भोजन जलपान समिति, स्वागत समिति, आर्थिक व्यवस्था समिति, समन्वय समिति का गठन किया गया । माहिष्मती सर्व ब्राम्हण सभा मंडला की ओर से सभी विप्र बंधुओं, मातृ शक्तियों, युवा साथियों से कार्यक्रम में सहभागिता की अपील की गई है। साथ ही जिले के सभी प्रमुख प्रखंडो बिछिया, अंजनिया, बम्हनी, नैनपुर, पिंडरई, निवास, बीजाडांडी, नारायणगंज, घुघरी में भी भगवान परशुरामजी के जन्मोत्सव के अवसर पर शोभायात्रा रैली पूजन अर्चन का कार्यक्रम पूरे हर्षोल्लास के साथ प्रखंडो द्वारा मनाया जाएगा। 29 मई  को सामूहिक व्रतबन्ध कार्यक्रम में जिले के सभी विप्रबन्दुओं की उपस्थिति रहेगी ।

Related Articles

Back to top button