प्रदेश
अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए स्पेशल ट्रेन का परिचालन(संशोधित)
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १८ अप्रैल ;अभी तक; ग्रीष्मकालीन छुट्टियों के दौरान ट्रेनों में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रतलाम मंडल से होकर अलग-अलग स्टेशनो के लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन स्पेशल किराया के साथ किया जा रहा है। ट्रेनों का विवरण निम्नानुसार है:-
गाड़ी संख्या 09091/09092 उधना-जयनगर-गोधरा स्पेशल(अनारक्षित)- गाड़ी संख्या 09091 उधना जयनगर स्पेशल 18 अप्रैल, 2024 को उधना से गुरुवार को 14.25 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम(21.30/21.40, गुरुवार), उज्जैन(00.05/00.10, शुक्रवार) होते हुए शनिवार को 08.25 बजे जयनगर पहुँचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 09092 जयनगर गोधरा स्पेशल 20 अप्रैल, 2024 शनिवार को जयनगर से 11.30 बजे चलकर रतलाम मंडल के उज्जैन(18.15/18.20,रविवार) एवं रतलाम(19.50/20.00) होते हुए रविवार को 23.30 बजे गोधरा पहुँचेगी। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में रतलाम, उज्जैन, संत हिरदाराम नगर,बीना, सागर, दमोह, कटनी मुडवारा, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., बक्सर, आरा, पटना, बख्तियारपुर, मोकामा, बरौनी, समस्तीपुर, दरभंगा एवं मधुबनी स्टेशनों पर ठहराव रहेगा। गाड़ी संख्या 09091 उधना जयनगर स्पेशल का सूरत, सायण, भरूच, वडोदरा, गोधरा स्टेशनों पर भी ठहराव रहेगा। यह ट्रेन पूरी तरह अनारक्षित है।
गाड़ी संख्या 09031/09032 वलसाड गोरखपुर वलसाड स्पेशल(अनारक्षित):- गाड़ी संख्या 09031 वलसाड गोरखपुर स्पेशल 18 अप्रैल, 2024 गुरुवार को वलसाड से 15.00 बजे चलकर रतलाम मंडल के दाहोद(20.30/20.32) एवं रतलाम(22.35/22.45) होते हुए शुक्रवार को 23.00 बजे गोरखपुर पहुँचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 09032 गोरखपुर वलसाड स्पेशल 20 अप्रैल, 2024 को गोरखपुर से 05.00 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम(04.15/04.25, रविवार) एवं दाहोद(05.50/05.52) होते हुए रविवार को 12.30 बजे वलसाड पहुँचेगी। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में उधना, सूरत, सायण, अंकलेश्वर, भरूच, वडोदरा, गोधरा, दाहोद, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, भरतपुर, आगरा फोर्ट, टूण्डला, शिकोहाबाद, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, कानपुर, लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा एवं बस्ती स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। यह ट्रेन पूरी तरह अनारक्षित है।
गाड़ी संख्या 09047/09048 उधना मालदा टाउन उधना स्पेशल(अनारक्षित):- गाड़ी संख्या 09047 उधना मालदा टाउन स्पेशल 18 अप्रैल, 2024 को उधना से 20.00 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम(03.25/03.25,शुक्रवार) एवं नागदा(04.45/04.47) होते हुए रविवार को 04.30 बजे मालदा डाउन पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09048 मालदा टाउन उधना स्पेशल 21 अप्रैल, 2024 रविवार को 20.00 बजे चलकर रतलाम मंडल के नागदा(16.15/16.17, मंगलवार) रतलाम(17.00/17.10) होते हुए मंगलवार को 01.00 बजे उधना पहुँचेगी। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में सूरत, सायण, भरूच, वडोदरा, गोधरा, रतलाम, नागदा, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, बयाना, आगरा फोर्ट, टूण्डला, इटावा, कानपुर सेंट्रल, ऐशबाग, बाराबंकी, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, नरकटियागंज, बापूधाम मोतिहारी, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बरौनी, बेगूसराय, मुंगेर, सुल्तानगंज, भागलपुर एवं साहिबगंज स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है।
गाड़ी संख्या 09484/09486 अहमदाबाद पटना अहमदाबाद स्पेशल:- गाड़ी संख्या 09485 अहमदाबाद पटना स्पेशल 18 अप्रैल, 2024 गुरुवार को अहमदाबाद से 16.35 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम(22.00/22.10) एवं उज्जैन(23.45/23.50) होते हुए शुक्रवार को 22.45 बजे रतलाम पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09486 पटना अहमदाबाद स्पेशल 20 अप्रैल, 2024 शनिवार को पटना से 01.00 बजे चलकर रतलाम मंडल के उज्जैन(23.25/23.30, शनिवार) एवं रतलाम(01.30/01.40, रविवार) होते हुए रविवार को 07.10 बजे रविवार पहुँचेगी। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में नडियाड, छायापुरी, रतलाम, उज्जैन, संतहिरदाराम नगर, बीना, दमोह, कटनी मुडवारा, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं. दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इसमें दो थर्ड एसी, 18 स्लीपर एवं दो सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।