अधिकार एवं कर्तव्य में सामंजस्य बिठाना होगा । – डॉ. देवेंद्र पुराणिक
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ४ नवंबर ;अभी तक ; आम जनता, राजनेता, प्रशासन, अधिकारी, कर्मचारी, व्यापारी सभी अपने अधिकारों के प्रति तो जागरूक दिखाई देते हैं और वे समय समय पर अपनी मांगे भी सरकारों के समक्ष रखते हैं किंतु वहीं दूसरी ओर यह देखा गया है कि वे अपने कर्तव्यों के प्रति सजग दिखाई नहीं देते हैं । इसी कारण से हमारा देश जिस तेजी से विकास करना चाहिए वह नहीं कर पा रहा है ।
ठीक यही बात मन्दसौर नगर में स्वच्छता व जल संवर्धन को लेकर लागू होती है । यदि नगर पालिका प्रशासन व जनता मन्दसौर नगर के प्रति अपने अपने दायित्व को समझकर उसमें सामंजस्य स्थापित कर प्रयास किए जाएं तो निश्चित ही उत्कृष्ट परिणाम आएंगे और यही प्रयास “अनुराग” संस्था पिछले दो वर्षों से प्रतिमाह मन्दसौर नगर के अलग अलग क्षेत्र में जागरूकता पदयात्रा के माध्यम से लगातार कर रही है । आशा है नगरपालिका प्रशासन इस गंभीर विषय को गंभीरता से लेगा ।
उक्त बात डॉ. देवेंद्र पुराणिक ने कही । वे अनुराग संस्था द्वारा प्रत्येक माह के प्रथम रविवार को स्वच्छता, पर्यावरण व जल संवर्धन को लेकर निकाली जाने वाली जनजागरण पदयात्रा के अवसर पर अपनी भावना व्यक्त कर रहे थे ।
अनुराग जनजागरूकता पद यात्रा में राजाराम तंवर, रामचंद्र रैकवार, श्रीचंद भावनानी, अभिभाषक तेजपालसिंह, अनिल श्रोत्रिय, रमेश सोनी, इंजी. सुनील व्यास, अजीजुल्लाह खान, इंजी. एस के जैन, बंशीलाल टांक आदि गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया । संचालन गोपालकृष्ण पंचारिया ने किया ।