प्रदेश

अस्सी करोड की लागत से बनाई जा रही सडक पन्ना-पहाड़ीखेड़ा मार्ग का निर्माणाधीन पुल टूटा, सडक का निर्माण कार्य भी घटिया एवं गुणवत्ताविहीन

दीपक शर्मा

पन्ना २४ मार्च ;अभी तक; पन्ना जिला मुख्यालय से पहाडीखेरा तक लगभग चालीस किलोमीटर सडका मार्ग का निर्माण रवी जयसवाल कन्ट्रक्शन कंपनी द्वारा लगभग अस्सी करोड रूपये की लागत से किया जा रहा है। उक्त सडक मार्ग शुरूआती दौर से ही घटिया तथा गुणवत्ताहीन ढंग से किया जा रहा है। जिसको लेकर लगातार शिकायते तथा ज्ञापन भी लोगो द्वारा दिये गयें। लेकिन विशेष सुधार कार्य नही हुआ तथा मनमाने ढंग से सडक का निर्माण कार्य जारी है। इसी के चलते आधा दर्जन से अधिक लोगो की सडक दुर्घटनाओ मे मौत भी हो चुकी है। उसके बावजूद ठेकेदार तथा विभाग द्वारा सबक नही लिया गया। अब इटवाखास ग्राम के पास बनाया जा रहा पुल भी बनते ही धराशाही हो गया। जिसको फिर से बनाया जा रहा है।

उक्त निर्माण कार्य लोक निर्माण विभाग के द्वारा बनाया जा रहा था। जिसमें कार्य एजेंसी जायसवाल कंस्ट्रक्शन के द्वारा कर कराया जा रहा था। कुशल रही की कोई जनहानी नही हुई। सडक मार्ग को लेकर सत्ताधारी दल के जन प्रतिनिधियों द्वारा भी शिकायते की गई थी, जिसमे जांच भी विभागीय एजेन्सी द्वारा कराई गई थी। लेकिन तमाम प्रकार से जांच होने के बाद भी किसी प्रकार का गुणवत्ता के सुधार मे कार्य नही किया गया। जिससे यह स्थिती निर्मित है। शासन द्वारा जहां एक ओर निर्माण कार्यो के लिए भरपूर राशि दी जाती है, वहीं दूसरी ओर संबंधित निर्माण एजेन्सी तथा ठेकेदार की मिली भगत से घटिया निर्माण कार्य कराया जाता है। जिससे निर्माण कार्य होने के कुछ ही दिन बाद धराशाही हो जाता है।

ठेकेदारो तथा संबंधित निर्माण एजेन्सीयों सहित अन्य लोगो को कमीशन बटने की लालच मे गुणवत्ताहीन कार्य कराये जाते है। बताया जाता है कि लगभग निर्माण कार्य समाप्त होने की स्थिती में है, लेकिन जिस प्रकार से कार्य कराया गया है, वह अधिक दिन तक चल पाना संभव नही है।

इनका कहना हैः-

निमार्णाधीन पुल गिरने की जानकारी प्राप्त हुई है मै स्वंय साईड पर जा कर देखता हू, आखिर किन परिस्थितियो मे यह सब हुआ है, इसके बाद ही कुछ बता पाउंगा।
एस के पान्डेय कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग पन्ना

Related Articles

Back to top button